सीतामढ़ी : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद पीड़ित परिवार बाढ़ राहत की राशि के लिए जहां प्रखंड कार्यालय का रोज चक्कर काट रहे है. वहीं, परसौनी प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड नौ के वार्ड सदस्य कपलेश्वर पासवान की पत्नी तलेवरी देवी ने अपने हीं पुत्र व पूत्र वधू के नाम से छह-छह हजार रुपये की निकासी कर ली है.
इसकी खुलासा अंचलाधिकारी ने परसौनी थाना अध्यक्ष से आवेदन देकर की है. साथ हीं वार्ड सदस्य तलेवरी देवी, पुत्र श्याम बाबू पासवान व पुत्र वधू सुवधी देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की है. आवेदन में बताया गया है कि वार्ड सदस्य तलेवरी देवी अनुश्रवण सह निगरानी समिति के सदस्य है, जो अपने ही पुत्र श्याम बाबू व पुत्र वधू सुवधी देवी के खाता संख्या 467610110005685 व 467610110007817 में छह-छह हजार रुपये प्राप्त कर लिया. अंचलाधिकारी ने बताया हैं कि एक ही परिवार के दो सदस्यों के खाते में बाढ़ राहत की राशि भेजना गलत है. इसलिए उक्त तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाये.