सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू-लेन स्थित बाजितपुर-रसलपुर पथ में एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से दो साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान डुमरा थाना के मदनपुर गांव निवासी मेहरू महतो के पुत्र सोगारथ महतो (38 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं एक साइकिल सवार की पहचान नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों ने दोनों जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क पर आवागमन बाधित कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि बाजितपुर मंडी से सब्जी बेचकर सोगराथ महतो साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. वे जैसे हीं टू-लेन पर चढ़े कि सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार कार नंबर बीआर 06एआर, 3062 अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी. फिर उसी कार ने पूरब साइड में डुमरा की ओर जा रहे एक साइकिल सवार को सामने से ठोकर मार दी. इस दौरान दोनों साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े. ठोकर की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण टू-लेन की ओर दौड़ पड़े. ठोकर मारकर भाग रही कार को लोगों ने पकड़ लिया.
हालांकि मौका का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया. वहीं कार में सवार कार मालिक के रिश्तेदार को व कार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष अमान अशरफ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ हीं घटना के बारे में जानकारी ली. आक्रोशित लोग कार मालिक को घटनास्थल पर बुलाने व जख्मी के इलाज के लिए उचित मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे थे.
ऐसा नहीं करने पर कार व उसमें सवार व्यक्ति को अपने हिरासत में रखना चाह रहे थे. थानाध्यक्ष ने करीब दो घंटे तक लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं क्षतिग्रस्त कार व दोनों साइकिल को जब्त कर लिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन इस फोर लेने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है. इसके लिए सरकार यहां पर अंडर ग्राउंड रास्ता की व्यवस्था करें.