27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजरगंज में नये सिरे से सर्वे के बाद अब लिया जा रहा आवेदन

मेजरगंज : इलाके में आये बाढ़ के बाद प्रशासन द्वारा पीड़ितों के बीच राहत पैकेट का वितरण व बैंक खाते में क्षतिपूर्ति की छह हजार की राशि भेजी जा रहीं है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल न होने के कारण हजारों परिवार राहत से वंचित हो गये है. राहत से वंचित लोग रोजाना […]

मेजरगंज : इलाके में आये बाढ़ के बाद प्रशासन द्वारा पीड़ितों के बीच राहत पैकेट का वितरण व बैंक खाते में क्षतिपूर्ति की छह हजार की राशि भेजी जा रहीं है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल न होने के कारण हजारों परिवार राहत से वंचित हो गये है. राहत से वंचित लोग रोजाना प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहें हैं.

इस दौरान कई बार प्रखंड कार्यालय पर वंचित लोगों ने जमकर हंगामा भी किया है.

कई मुखिया व वार्ड सदस्य को आक्रोशित लोगों का शिकार होना पर रहा हैं. शिक्षकों द्वारा सर्वेक्षण कर बनाये गये सूची को निरस्त कर प्रशासन ने मुखिया व वार्ड सदस्यों को फिर से सूची बनाने का निर्देश दिया था. जिसमें पूर्व में बनाये गये सूची के अपेक्षा प्रत्येक पंचायत में सैकड़ो परिवारों का नाम काट दिया गया है. खैरवा पंचायत में सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामने आया है. राहत सूची से वंचित खैरवा के ग्रामीणों ने चार सितंबर को प्रखंड कार्यालय पर हंगामा व नारेबाजी भी की थी.
जहां प्रशासन ने मुखिया व वार्ड सदस्यों को दोषी बताते हुए वंचित लोगों का आवेदन प्राप्त कर उन्हें राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया था. ऐसा हीं मामला सभी पंचायतों में है. फिलहाल लोग प्रखंड कार्यालय में अपना-अपना आवेदन देने में लगें है. सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि कुल 22 हजार लोगों को फूड पैकेज वितरण किया जाना है.
25,500 लोगों के बीच फूड पैकेट वितरित : बाजपट्टी .
प्रखंड के मधुबन बसहा पूर्वी व पश्चिमी, मधुरापुर, बाचोपत्ति नरहा, पचरा निमाही, बर्री फूल्वारिया,बनगांव दक्षिणी, बाजपट्टी व हरपुरवा पंचायतों में फूड पैकेट वितरण कार्य संपन्न हो गया है. इसके तहत प्रखंड में अब तक कुल 25, 500 लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा चूका है. इसकी जानकारी बीडीओ मुकेश कुमार व सीओ शशि रंजन यादव ने दी है. बताया हैं कि अब बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि भेजी जा रहीं है.
राहत की मांग को परिहार प्रखंड कार्यालय का घेराव: परिहार . बाढ़ राहत की मांग को लेकर प्रखंड के बेतहा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार प्रखंड कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. वहीं जम कर नारेबाजी की. सैकड़ों महिलाओं के साथ नारेबाजी करते पहुंची बाढ़ पीड़ितों को भीड़ को देखते हुए प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. इससे नाराज पीड़ितों ने गेट पर हीं प्रशासन व मुखिया के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. गेट बंद करने के चलते पीड़ितों का गुस्सा बढ़ता देख बीडीओ ने पीड़ितों से वार्ता कर उनकी परेशानी सुनी. वहीं कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को वापिस भेजा.
लोगों ने मुखिया पति पर अपने चहेते को राहत का लाभ देने व वास्तविक पीड़ितों को राहत के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है. उधर, सीओ किशोर पासवान ने प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों को सूची की जांच कराने व पीड़ितों को हर हाल में राहत का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें