सीतामढ़ी : सृजन घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ से कराने समेत तीन सूत्री मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डुमरा आंबेडकर स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि सृजन घोटाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समर्थन से पहली बार बनने वाली सरकार के समय में हीं हुआ था,
परंतु यह बात छुपी हुई थी. जब बिहार में कांग्रेस और राजद समर्थित सरकार में यह घोटाला सामने आया तो मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा छिपाने के लिए महागंठबंधन से अलग होकर सुशील कुमार मोदी के साथ हो लिए. उन्होंने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन एवं निशिकांत दूबे से इस्तीफे की मांग की. तौहीद ने कहा कि उक्त घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ से होनी चाहिए. धरना के पश्चात कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा.
मौके पर डॉ मोबिनुल हक, मकसूद अंसारी, रोहन गुप्ता, ओसलैन खां, कमालुद्दीन रेजा, रेखा देवी, वीरेंद्र साह, अमजद राइन, अफजल राणा, संजय सिंह, मो जहांगीर, गुलाब सिद्दीकी, मकसूद अंसारी, बदरे आलम, जयप्रकाश यादव, डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, अजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.