सीतामढ़ी : जिले को बाढ़ग्रस्त घोषित करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं का 24 घंटे का उपवास गुरुवार को समाप्त हो गया. बाढ़ पीड़ित रामप्रीत सिंह समेत समाजसेवियों एवं गांव-गांव से जुटे बाढ़ पीड़ितों ने जूस पिला कर कार्यकर्ताओं का उपवास समाप्त कराया. उपवास पर बैठने वालों में पूर्व सांसद सीताराम यादव, विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम जीनीश प्रसाद यादव, जगन्नाथ राय, नंद कुमार यादव, नंदलाल यादव, रामनरेश मंडल, संजीत कुमार छोटू, मुकेश कुमार लाल, हरिओम शरण नारायण, चंद्रजीत प्रसाद यादव, श्रीनाथ राय, विनोद प्रसाद यादव, महेंद्र राय, मोहन कुमार प्रियदर्शी,
अमीरी लाल राय, देवेंद्र यादव, मनोज आजाद, मो आलमगीर, मो इशाक नद्दाफ, सुनील यादव, कैलाश बिहारी यादव, रामकृष्ण कुशवाहा, नवल किशोर यादव, वीर बहादुर यादव, राम बहादुर ठाकुर, मो परवेज आलम समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री राय ने समापन भाषण दिया. उपवास खत्म होने के बाद राज्यपाल व डीएम को संबोधित सात सूत्री मांग-पत्र बीडीओ को सौंपा गया.