सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया की 24 अगस्त को रीगा थाने के गंगौली में हुई डकैती का भी खुलासा कर लिया गया है. वहीं रीगा निवासी संतोष भगत व पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया की गंगौली निवासी फूदेनी […]
सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया की 24 अगस्त को रीगा थाने के गंगौली में हुई डकैती का भी खुलासा कर लिया गया है. वहीं रीगा निवासी संतोष भगत व पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया की गंगौली निवासी फूदेनी महतो के घर में तीन सोने का ईंट लगा होने की अफवाह फैली है.
यहीं वजह हैं कि लोग उसके दीवार को खोदते रहते है. बताया की गिरफ्तार संतोष महतो पूर्व में नक्सली रह चुका है. वह साल 2012 में आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है. एसपी ने बताया की टेक्निकल सर्विलांस के जरिये दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि डकैती में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है. एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताया.
एक पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
एसपी ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी
बसवरिया में गोली मार की गयी थी जेनरल स्टोर्स व्यवसायी मो जावेद उर्फ राजू की हत्या
बदमाशों से 27 अगस्त की देर शाम स्टेशन रोड स्थित दुकान से उठाया था मो जावेद उर्फ राजू को
इलाज के दौरान 28 अगस्त को हुई थी एसकेएमसीएच में मौत
विरोध में लोगों ने 28 अगस्त को मेहसौल आजाद चौक के पास सड़क जाम कर किया था बवाल
11 के खिलाफ दर्ज हुई थी हत्या की प्राथमिकी