35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसौनी में एक की मौत, हाइवे पर लोग

बाढ़ का िसतम. 18 दिन बाद भी बैरगनिया का सड़क व रेल संपर्क बहाल नहीं सीतामढ़ी/बैरगनिया/रून्नीसैदपुर/पुपरी : जिले में बाढ़ का असर कम होने लगा है. हालांकि रून्नीसैदपुर में अब भी बागमती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. वहीं इलाका जलमग्न है. गांव, खेत व घरों में बाढ़ के पानी के चलते […]

बाढ़ का िसतम. 18 दिन बाद भी बैरगनिया का सड़क व रेल संपर्क बहाल नहीं

सीतामढ़ी/बैरगनिया/रून्नीसैदपुर/पुपरी : जिले में बाढ़ का असर कम होने लगा है. हालांकि रून्नीसैदपुर में अब भी बागमती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. वहीं इलाका जलमग्न है.
गांव, खेत व घरों में बाढ़ के पानी के चलते सैकड़ों लोग हाइवे पर रहने को विवश है. बैरगनिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी बरकरार है. बैरगनिया की सड़कें ध्वस्त रहने से आवागमन बाधित है. ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 18 वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा. वहीं बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा. प्रशासनिक स्तर पर अब राहत वितरण का काम तेज कर दिया गया है. टूटी सड़क व ध्वस्त बांध के मरम्मत का काम भी जारी है.
इधर, बाढ़ राहत को लेकर बुधवार को बाढ़ पीड़ितों ने पुपरी अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. इसी बीच बुधवार को बाढ़ के पानी में डूब कर परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर गांव में प्रमोद मुखिया की पुत्री रेणु कुमारी, 14 वर्ष की मौत हो गयी. इधर, जिले के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास सह आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बुधवार को सीतामढ़ी पहुंच कर बाढ़ राहत वितरण व निर्माण कार्यों की समीक्षा की. देर शाम तक समाहरणालय में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान के पार: सीतामढ़ी. जिले में बागमती व अधवारा समूह के नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को रून्नीसैदपुर में बागमती नदी में उफान जारी रहा. बुधवार को कटौझा में बागमती नदी का जलस्तर 54.75 सेमी रिकॉर्ड किया गया. जो खतरे के निशान से 1 मीटर 2 सेमी उपर है. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बागमती नदी का जलस्तर ढेंग घाट पर 69.78 सेमी, सोनाखान में 68.16 सेमी, डुब्बा घाट में 60.40 सेमी व चंदौली में 57.70 सेमी दर्ज किया गया. झीम नदी का जलस्तर सोनबरसा में 80.28 सेमी, अधवारा नदी का सुंदरपुर में 59.45 सेमी, पुपरी में 53.00 व लाल बकेया नदी का गोआवाड़ी में जलस्तर 70.28 सेमी रिकॉर्ड किया गया.
बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग को अनशन आज से: सोनबरसा. प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी पंचायत को पूर्ण बाढ़ग्रस्त पंचायत घोषित नहीं करने से नाराज लोग गुरुवार से प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन व अनशन करेंगे. सरपंच मधुरेन्द्र कुमार मधु के नेतृत्व में पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार से अनशन व प्रदर्शन का एलान किया है. बताते चले की ग्रामीणों ने बीडीओ कामिनि देवी को आवेदन देकर पूरे पंचायत को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा था. बावजूद इसके कोई प्रशासनिक पहल नहीं की जा सकी. लिहाजा ग्रामीणों ने अब आंदोलन का फैसला लिया है.
मेडिकल कैंप का आयोजन
बैरगनिया: बजरंग दल के तत्वावधान में प्रखंड के पचटकीयदु में बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें 600 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. चिकित्सक डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप जायसवाल, डॉ खुर्शीद आलम व डॉ फरहाद बहाव की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. मौके पर बजरंग दल के संयोजक ओमप्रकाश, रितेश रंजन, मोहित जायसवाल, अनिल आजाद, कमल महतो, अंशुल टिबरेवाल, आलोक राज, कुंदन देव व सुनील कुमार समेत कई मौजूद थे.
सर्वें में अनियमितता, डीएम से शिकायत: बैरगनिया. प्रखंड के पचटकीयदु वार्ड एक के बाढ़ पीड़ितों के राहत को लेकर किये गये सर्वे में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा है कि पहले शिक्षक द्वारा कराये गये सर्वे के साथ छेड़छाड़ कर गरीबों को वंचित कर दिया गया है. राहत से वंचित लोगों में विधवा, दिव्यांग व अति पिछड़ी जाति के 46 परिवार शामिल है. डीएम को आवेदन देने वालों में लूटन मिश्र, रीना देवी, मनोज कुमार झा, कांति देवी, पिंकी देवी, सुखराम महतो, हेमा देवी, नन्हे महतो व केशव कुमार आदि शामिल है.
पीड़ितों के बीच राहत वितरण शुरू: चोरौत . प्रखंड क्षेत्र में 13 अगस्त को आये बाढ़ के बाद पीड़ितों के बीच प्रशासनिक स्तर पर राहत वितरण का काम शुरू हो गया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर दिये जा रहे राहत के पैकेट के बूते नये सिरे से जीवन की शुरुआत करने की लोगों की राह आसान नहीं रह गयी है. राहत पैकेट में छह किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम नमक, 1 किलो चना, 50 ग्राम हल्दी, ओआरएस का दो पैकेट व हैलोजेन टेबलेट दिया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन अमनपुर में मुखिया राम प्रवेश चौधरी की उपस्थिति में राहत का वितरण किया गया. इसी तरह यदुपट्टी, परिगामा, भंटाबाड़ी, चोरौत पश्चिमी व चोरौत उत्तरी पंचायत में भी राहत का वितरण किया गया.
बाढ़ राहत को ले विशेष बैठक: पुपरी . बाढ़ राहत वितरण को लेकर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामबृक्ष यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य शामिल हुए. मौके पर राहत वितरण को लेकर गहन-विचार विमर्श किया गया. उसके बाद सर्वसम्मति से पंचायत में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण के लिए शिक्षकों के द्वारा तैयार की गयी सूची को मान्यता दी गयी. प्रतिनिधियों ने उसी सूची से राहत वितरण की मांग की.
बैठक में सीओ लवकेश कुमार द्वारा बिजली कनेक्शन के आधार पर सर्वेक्षण के लिए दिये गये दिशा निर्देश पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि बिजली आधारित सर्वेक्षण पर राहत का वितरण किया गया तो प्रतिनिधि उसका विरोध करते हुए अपने आप को उस से अलग रखेंगे. प्रमुख पति सरणागत सिंह का कहना था कि प्रति पंचायत मात्र 1000 पैकेट ही राहत सामग्री दी जाएगी. जबकि, मुखियाओं का कहना था कि 1000 पैकेट तो तीन-चार वार्ड के लोगों के बीच भी वितरण नहीं हो पाएगा. अंत में यह तय हुआ कि फिलहाल सभी लोग 1000 पैकेट ले जाएं. बाद में वितरण लिस्ट जमा करने के बाद और दिया जाएगा. मुखिया मधु राम, नन्हे, राम कैलाश रॉय व रामाशंकर साह समेत अन्य का कहना था कि पॉलिथिन शीट के वितरण के समय भी कहा गया था कि बाद में और दिया जाएगा, लेकिन बाद में कुछ नहीं मिला. के पर सी ओ लवकेश कुमार,बीइओ नितेश कुमार महतो,राम जनम ठाकुर,मुखिया राम बृक्ष यादव,सहित सभी पंचायत के वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें