सीतामढ़ी : नये थानाध्यक्षों के योगदान के बाद कुछ थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था दिन-व-दिन खराब होती जा रही है. मेहसौल ओपी भी उनमें शामिल हैं. अभी मो जावेद की गोली मार कर हत्या को लेकर बवाल थमा भी नहीं था कि मेहसौल गांव निवासी आफताब आलम के साथ मेहसौल ओपी पुलिस का दुर्व्यवहार चर्चाओं का विषय बन गया हैं.
Advertisement
सारी दुनिया में चोरी करनेवाले की कैसे हो गयी टेंपो की चोरी
सीतामढ़ी : नये थानाध्यक्षों के योगदान के बाद कुछ थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था दिन-व-दिन खराब होती जा रही है. मेहसौल ओपी भी उनमें शामिल हैं. अभी मो जावेद की गोली मार कर हत्या को लेकर बवाल थमा भी नहीं था कि मेहसौल गांव निवासी आफताब आलम के साथ मेहसौल ओपी पुलिस का दुर्व्यवहार चर्चाओं का […]
सीधे तौर पर कहा जाये तो तीन पंचायत में बटे मेहसौल गांव में मेहसौल ओपी पुलिस की छवि खराब होती जा रही हैं. ताजा मामला एक टेंपो चोरी से जुड़ा है. टेंपो चोरी की शिकायत करने गये आफताब आलम के पूरे गांव को ओपी पुलिस ने चोर बताते हुए शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.
क्या है मामला: मेहसौल पूर्वी वार्ड नंबर-5 निवासी आफताब आलम का कहना है कि उसका टेंपो नंबर बीआर30पी-5274 गत 24 अगस्त को उसके घर के पास से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद वह टेंपो चोरी की शिकायत करने मेहसौल ओपी गया. आपबीती बताने पर पुलिस वाले उपहास उड़ाने लगे. बोले कि, सारे दुनिया के लोगों का मेहसौल वाले चुरा लेते है, तुम्हारा कैसे गायब हो गया. सरेआम इस तरह से जलील होने के बाद वह लौट गये. ग्रामीणों को यह बात बतायी. अब वह खुद टेंपो की तलाश कर रहा है. उसकी हिम्मत दूसरी बार मेहसौल ओपी में जाकर शिकायत करने की नहीं हो रही है. आफताब काफी हरा हुआ हैं, उसका कहना है कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही हैं, ऐसे अगर टेंपो का उपयोग किसी गलत काम में होता हैं, तो वह फंस जायेगा. इसके अलावा उसने इलाहाबाद बैंक से लोन पर टेंपो लिया हैं. लोन सधाने का चिंता से वह काफी तनावग्रस्त होता जा रहा हैं. सीतामढ़ी : नये थानाध्यक्षों के योगदान के बाद कुछ थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था दिन-व-दिन खराब होती जा रही है. मेहसौल ओपी भी उनमें शामिल हैं. अभी मो जावेद की गोली मार कर हत्या को लेकर बवाल थमा भी नहीं था कि मेहसौल गांव निवासी आफताब आलम के साथ मेहसौल ओपी पुलिस का दुर्व्यवहार चर्चाओं का विषय बन गया हैं.
होगी कार्रवाई
मो एजाज कैसर कहते है कि अगर उनके ओपी के किसी पुलिसकर्मी ने इस तरह का व्यवहार किया हैं, तो वे जांच कर कार्रवाई करेंगे. वे पीड़ित व्यक्ति को बुला कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयास आरंभ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement