परिहार : इलाके में जलस्तर कम होने के बाद भी बाढ़ बरकरार है. जगह-जगह तबाही के निशान है. लोग विस्थापित जिंदगी जी रहे है. बिजली गुल है. मोबाइल लग नहीं रहा है. लोगों की नजरें राहत पर टिकी हुई है.
Advertisement
परिहार में स्थिति गंभीर बाढ़ . लक्ष्मीनगर व पुरुषोत्तम नगर में घर में ही घिरे हैं लोग
परिहार : इलाके में जलस्तर कम होने के बाद भी बाढ़ बरकरार है. जगह-जगह तबाही के निशान है. लोग विस्थापित जिंदगी जी रहे है. बिजली गुल है. मोबाइल लग नहीं रहा है. लोगों की नजरें राहत पर टिकी हुई है. इसी बीच बुधवार को पूवर् सांसद अर्जुन राय ने परिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का […]
इसी बीच बुधवार को पूवर् सांसद अर्जुन राय ने परिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का दर्द बांटा. वहीं सरकार से गरीबों को मुआवजा देने की मांग की. श्री राय ने कहा कि उनके द्वारा इलाके में बैराज बनवाने की महत्वाकांक्षी योजना पारित करायी गयी थी. सर्वे पर लाखों रुपये खर्च हुआ. लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधि योजना को धरातल पर उतारने में नाकाम रहे. लिहाजा इलाके में बाढ़ ने तबाही मचाई है. श्री राय ने कहा कि इलाके में बाढ़ से व्यापक क्षति हुई है. हजारों घर ध्वस्त हो चुके है, तमाम सड़कें भी टूट गयी है. कई लोगों की मौत हुई है. उन्होंने प्रत्येक परिवार को एक-एक क्विंटल चावल व गेहूं देने के साथ मुआवजा देने की मांग की.
अन्यथा अनशन की चेतावनी दी.
बेलसंड में बांध पर रिसाव जारी, सांसद ने किया दौरा: बेलसंड. बेलसंड प्रखंड में बागमती नदी की धाराओं में आये जबरदस्त उफान के बाद मल्लाह टोला, डुमरा गोट, पश्चिमी टोल, मौलनगर, दरियापुर व नुनौरा समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के चलते वहीं मधकोल व रुपौली समेत कई इलाकों में बांध में रिसाव जारी है. भारतीय सेना ने इलाके में कमान थाम ली है. वहीं राहत व बचाव का काम कर रहीं है. इसी बीच सांसद रमा देवी व विधायक प्रतिनिधि रमा देवी ने एनडीआरएफ टीम के साथ बोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
सोनबरसा का पानी कम, परेशानी बढ़ी : सोनबरसा. अधवारा समूह की सिंगियाही व गोगा नदी में उफान के बाद सोनबरसा में पानी कम हुआ है. लेकिन परेशानी बरकरार है. प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव का काम जारी है. बीडीओ कामिनी देवी ने बताया है कि पीड़ितों को चुरा-गुड़ व पॉलीथीन उपलब्ध कराया गया है. इधर, एनएच 77 छोड़ प्रखंड को जोड़ने वाली तमाम सड़कें ध्वस्त हो गयी है.
डूबने से दो की मौत: डुमरी कटसरी. प्रखंड के डुमरी गांव निवासी मो असगर के सात वर्षीय पुत्र मो. आदिल व 19 वर्षीय मो. सनाउल्लाह की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हो गयी. बताया जाता है कि मो. आदिल झिटकांही पुल के पास बागमती नदी के पुरानी धारा में स्नान कर रहा था. इसी बीच गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. इसी दौरान मो. सनाउल्लाह ने भी बालक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. किंतु दोनों नदी के तेज धारा में बहने लगे इसी बीच वे डूब कर जान गवां बैठे.
पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत सामग्री : पुपरी . तीन दिनों से बाढ़ में घिरे रामनगर बेदौल में राहत कार्य अभी तक शुरू नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है. मुखिया रामाशंकर साह ने बताया कि हमारे पंचायत के सभी 16 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं. अंचल से सी ओ द्वारा मात्र 12 पैकेट चूड़ा मिला है, पर कोई वार्ड सदस्य एक पैकेट चुरा लेने को तैयार नहीं हैं. वार्ड सदस्य शगुफ्ता खातून, त्रिशूल सहनी, मुखिया देवी, राजदेव मुखिया,मनोज ठाकुर, पवन पासवान, शार्फे आलम, सत्तो रॉय व इंदो देवी सहित अन्य ने बताया कि विगत तीन दिनों से पंचायत के लोग बाढ़ में डूबे हैं. प्रशासन द्वारा मात्र 20-25 के जी का चूड़ा का पैकेट मुखिया के माध्यम से देने की बात कह रहे हैं.
उसमें किसे दिया जायेगा व किसको छोड़ा जाये. प्रशासन इतना कम राहत दे रही है जो की ऊंट के मुंह में जीरा का फ़ौरन के समान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement