35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में बच्ची की कटी चोटी, लोगों में दहशत

पुपरी थाना के बिरौली में 12 वर्षीया बच्ची की कटी चोटी, दहशत छह दिनों के भीतर चोटी काटने का नौ मामला सीतामढ़ी/पुपरी : जिले में चोटी काटने की घटनाओं के बीच ताजा नाम पुपरी का जुड़ा है. पुपरी प्रखंड के बछाड़पुर पंचायत अंर्तगत बिरौली वार्ड 13 मसजिद मोहल्ला में निवासी मो अतीक की 12 वर्षीया […]

पुपरी थाना के बिरौली में 12 वर्षीया बच्ची की कटी चोटी, दहशत

छह दिनों के भीतर चोटी काटने का नौ मामला
सीतामढ़ी/पुपरी : जिले में चोटी काटने की घटनाओं के बीच ताजा नाम पुपरी का जुड़ा है. पुपरी प्रखंड के बछाड़पुर पंचायत अंर्तगत बिरौली वार्ड 13 मसजिद मोहल्ला में निवासी मो अतीक की 12 वर्षीया पुत्री चांदनी खातून की शुक्रवार की दोपहर चोटी कट गयी.
बिस्तर पर सोयी चांदनी को पढ़ने के लिए उसके पिता ने जगाया. वह बिस्तर से उठ कर बैठी तो उसका चोटी नीचे गिर गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. बताते चले की पिछले छह दिनों में जिले में चोटी कटने की यह नौवीं घटना है.
इसके पूर्व 10 अगस्त को परसौनी प्रखंड के बेनीपुर कठौर में राम प्रवेश पटेल की पत्नी गीता देवी, 8 अगस्त की रात रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत के धनहारा गांव में राजू कुमार पटेल की पत्नी अर्चना कुमारी, बोखड़ा प्रखंड के उखड़ा गांव में पंसस राम सिकिल मंडल की पुत्री खुशबू देवी, बेलसंड थाना के रूपौली पंचायत के सौली गांव निवासी राम सकल साह की पत्नी इंदु देवी व सुप्पी प्रखंड के मसाही गांव में पुनीत पासवान की पुत्री की चोटी कटी थी. सात अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी व रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में रंगी महतो के दस वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार के सिर के बाल काट लिये गये थे. जबकि बैरगनिया थाना के नंदवारा गांव में 6 अगस्त को नौशाद मियां की पत्नी रुखसाना खातून का भी चोटी काट लिया गया था. इधर, चोटी काटने की अफवाह के बीच लोग अपने घरों में नीम की डाली लगा दहशत को भगा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें