30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसी में गबन के आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश

सीतामढ़ी : एसएफसी में घोटाला दर घोटाला कर सरकारी अनाज की रकम डकरानेवाले 38 लोगों की गरदन फंस गयी है. जिला नीलाम पदाधिकारी की अनुशंसा पर डीएम राजीव रोशन ने एसपी हरि प्रसाथ एस को पत्र भेज कर गबन के आरोपितों की गिरफ्तारी कराने का आदेश दिया है. इसके तहत एसएफसी के कई तत्कालीन एजीएम, […]

सीतामढ़ी : एसएफसी में घोटाला दर घोटाला कर सरकारी अनाज की रकम डकरानेवाले 38 लोगों की गरदन फंस गयी है. जिला नीलाम पदाधिकारी की अनुशंसा पर डीएम राजीव रोशन ने एसपी हरि प्रसाथ एस को पत्र भेज कर गबन के आरोपितों की गिरफ्तारी कराने का आदेश दिया है. इसके तहत एसएफसी के कई तत्कालीन एजीएम, तत्कालीन आइटी मैनेजर, बीसीओ, मिलर, क्रय केंद्र प्रभारी व कार्यपालक सहायक की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. 32 करोड़ 52 लाख 54 हजार 441 रुपये के हेराफेरी के इस मामले में 12 लोगों को गबन मद की आधी राशि जमा करने व कोर्ट में मामला लंबित रहने के चलते गिरफ्तारी वारंट से वंचित रखा गया है.

जिनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है उनमें एसएफसी के तत्कालीन आइटी मैनेजर गौरव कुमार, तत्कालीन एजीएम विजय कुमार मिश्रा, सोनबरसा के बीसीओ शिवराज कुमार सिन्हा, कार्यपालक सहायक राहुल कुमार, बेलसंड के कार्यपालक सहायक शिव शक्ति कुमार, पुपरी बीसीओ सह बेस गोदाम प्रभारी श्याम सुंदर सिंह, कार्यपालक सहायक कृष्ण कुमार किशलय, कार्यपालक सहायक सुहानी खान, बीसीओ परिहार शिव कुमार ठाकुर, रून्नीसैदपुर के कार्यपालक सहायक रवि भूषण झा, बीसीओ सुरसंड राम कुमार मिश्रा, मेजरगंज के कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, बीसीओ बैरगनिया अशोक कुमार,
बीसीओ रून्नीसैदपुर रवींद्र कुमार चौधरी, बीसीओ बोखड़ा अशोक राम, भुजेंद्र साह, काशी प्रसाद, अनिल कुमार शर्मा, शंभु राइस मिल बेगुसराय के संचालक शंभु कुमार, गीतांजली राइस मिल बेगुसराय के संचालक राजीव कुमार, शिवम राइस मिल सोनबरसा के श्याम चंद्र कुमार, राज राइस मिल आदापुर पूर्वी चंपारण के कमलेश यादव, लक्ष्मी नारायण इंटरप्राइजेज भोजपुर के बदरी नाथ मित्तल, अथरी पैक्स राइस मिल रून्नीसैदपुर के मनोज कुमार, प्रगित उद्योग राइस मिल के दीपक कुमार, जायसवाल
एसएफसी में गबन
राइस मिल लगुनाहा बगहा के प्रदीप कुमार जायसवाल, विश्वकर्मा राइस मिल पूरण छपरा पश्चिमी चंपारण के राम विनय प्रसाद, गणेश राइस मिल भटोलिहार हरसिद्धि पूर्वी चंपारण के सोने लाल साह, मधेसरा पैक्स राइस मिल के सोनबरसा के अरूण कुमार, बाबू हसन, राइस मिल लगमा, मुजफ्फरपुर की पुनीता कर्ण, पूसा समस्तीपुर के शंभु नाथ मिश्रा, तिरूपति राइस मिल सुरसंड के शत्रुध्न ठाकुर, गोइस राइस मिल आदापुर पूर्वी चंपारण के राकेश कुमार गोइत व दरभंगा के बीसीओ घुरण राम शामिल हैं.
डीएम ने एसपी को पत्र भेज कर दिया गिरफ्तारी का आदेश
कई तत्कालीन एजीएम, बीसीओ क्रय केंद्र प्रभारी, मिलर व कार्यपालक सहायक समेत 38 के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश
जिला नीलाम पदाधिकारी ने जारी की गबन के आरोपितों की सूची
एसपी ने दिया थानाध्यक्षों को कार्रवाई का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें