बथनाहा : स्थानीय मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा ने आवेदन देकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता विमल शुक्ला को आरोपित करते शिकायत की है. मुखिया श्री झा ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया कि है कि बीते बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे वे ओडीएफ को लेकर मॉनिंग फॉलोअप के लिए कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ पंचायत में निकले थे. मझौलिया-भगवानपुर सड़क पर पहुंचा तो देखा कि स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजीव कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह के दरवाजे से एक पिकअप वैन निकला.
शक होने पर उक्त पिकअप वैन चालक को रूकने के लिए इशारा किया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर गांव के अशोक सिंह के घर के समीप पिकअप रोक दिया. पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि पिकअप वैन में चावल लदा हुआ है. चावल पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के गोदाम से रामनगरा बाजार ले जा रहा है.
इसी बीच पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गया और अपना चावल बताते हुए पिकप को छोड़ देने के लिए कहा. यह कहने पर कि चावल जनता का है, इसलिए नहीं छोड़ा जाएगा. इसपर पैक्स अध्यक्ष ने देख लेने की धमकी देते हुए चला गया. उसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 7:30 बजे उनके मोबाइल नंबर-7739225955 पर मोबाइल नंबर-9431404688 से कॉल आया. कॉल रिसिव करने पर बताया गया कि मैं विमल शुक्ला बोल रहा हूं. पहचानते हो. उत्तर में हां कहने पर बताया गया कि जिस चावल को पकड़े हो वह मेरे साले का है. आपस में कुछ ले-देकर छोड़ दो. जवाब में यह कहने पर कि चावल पंचायत की जनता का है, इसलिए पिकअप को नहीं छोड़ा जाएगा. इसपर गाली-गलौज करते हुए व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या करवा देने व ब्लॉक आना-जाना बंद कर देने की धमकी दिया और कहा तुमसे मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. देखते हैं कि तुमको कौन बचाता है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला