सीतामढ़ी : हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को गोशाला चौक स्थित पार्टी जोन में जिलाध्यक्ष शुभम कुमार युवा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र विस्तारक मिथिलेश जी ने हिंदुओं को जात-पात से ऊपर उठ कर एकजुट होने का संदेश दिया. जिला प्रभारी रोहित जी ने हिंदुत्व की व्याख्या करते हुए बताया कि हिंदुत्व का मतलब होता है कि आप किसी को परेशान न करे, तंग न करे और सौहार्द बनाये रखे. जिसमें शुभम कुमार युवा को जिलाध्यक्ष,
पंडित राजवंशी झा उपाध्यक्ष, शुभम शक्ति कोषाध्यक्ष, प्रभाकर कुमार महामंत्री, रूपक कुमार जिला मंत्री एवं ब्रजेश झा को उप महामंत्री बनाया गया.