35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम कर्मियों के कारण काम प्रभावित

बिचौलियों के माध्यम से अवैध उगाही कराने का आरोप दो हलका कर्मचारियों के भरोसा 20 पंचायतों का कामकाज सोनबरसा : प्रखंड की 20 पंचायतों में मात्र दो हल्का कर्मचारी होने से अंचल कार्यालय से संबंधित काम-काज बुरी तरह प्रभावित है. लोग परेशान है. काम-काज छोड़कर लोगों को कई-कई दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर काटना […]

बिचौलियों के माध्यम से अवैध उगाही कराने का आरोप

दो हलका कर्मचारियों के भरोसा
20 पंचायतों का कामकाज
सोनबरसा : प्रखंड की 20 पंचायतों में मात्र दो हल्का कर्मचारी होने से अंचल कार्यालय से संबंधित काम-काज बुरी तरह प्रभावित है. लोग परेशान है. काम-काज छोड़कर लोगों को कई-कई दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है, बावजूद काम नहीं हो पा रहा है.
स्थानीय रामचंद्र राय, बैदेही यादव, सीताराम राय, भूषण साह, भिखारी महतो, शिवजी राय, उपेंद्र यादव व रामचंद्र पंडित समेत अन्य ने बताया कि राजस्व कर्मचारी कभी पंचायत में बैठकर लोगों का काम निबटाते थे, लेकिन आज हालत यह है कि 15-15 दिनों तक दौड़ लगाने के बाद भी काम नहीं हो पाता है. राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक पंचायतों में बिचौलियों को रखकर उसके माध्यम से अवैध उगाही करायी जाती है.
अंचल कार्यालय से संबंधित काम-काज अवैध लोगों द्वारा धड़ल्ले से कराया जा रहा है, जिस पर वरीय अधिकारियों की नजर नहीं जाती है. सही काम के लिए भी रिश्वत की मांग की जाती है. आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन करने पर कोई न कोई बहाना बनाकर आवेदनों को रद्द कर दिया जाता है. जिन आवेदनों को आरटीपीएस काउंटर पर रद्द कर दिया जाता है, वही काम रिश्वत देकर बिचौलिये के माध्यम से आसानी से हो जाता है.
बताया कि कर्मचारी कम होने का बहाना बनाकर हर काम को टालमटोल किया जाता है, जिसके बाद लोग परेशान होकर खुद रिश्वत का ऑफर करते हैं. रिश्वत की पेशकश होते ही मुश्किल काम भी आसानी से हो जाता है.
शिकायत पर कार्रवाई
बीडीओ सह सीओ कामिनी कुमारी ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है. वैसे पूरी कोशिश रहती है कि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जहां तक अवैध उगाही की शिकायत है तो उनकी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है. यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
बोले हलका कर्मचारी
इस संबंध में दोनों हल्का कर्मचारी क्रमश: राकेश कुमार व श्रीनिवास सिंह ने बताया कि एक के पास 12 व दूसरे के पास 8 पंचायतों की जिम्मेदारी है. काम अधिक है. किस प्रकार कामों का निबटारा किया जाता है, यह सिर्फ वे ही समझ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें