डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : जिले के पुपरी थाने में तैनात रह चुके दारोगा योगेंद्र कुमार प्रसाद व थाने के कथित चालक मो मुन्ना द्वारा पुपरी थाने के एक गांव की रहनेवाली युवती का यौनशोषण का मामला सीजेएम अदालत में दर्ज कराया गया है. सीजेएम राम बिहारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया है.
इसमें पुपरी थाने के तत्कालीन दरोगा योगेंद्र कुमार प्रसाद व थाने के तत्कालीन कथित चालक मो मुन्ना को आरोपित किया है. दारोगा फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने में पदस्थापित है, जबकि चालक का पता नहीं चल पाया है. दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़िता को चालक मुन्ना ने झांसा देकर फांस लिया. इसके बाद दारोगा व चालक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस बाद दोनों ने लंबे समय तक युवती का यौनशोषण किया. इसके कारण वह गर्भवती हो गयी. युवती के गर्भवती बनने के बाद युवती के दबाव पर मो मुन्ना ने फर्जी मां-बाप व बुआ-फूफा आदि को बतौर गवाह बनाते हुए शपथ पत्र के जरिये विवाह कर लिया. वहीं युवती को जिला मुख्यालय डुमरा में किराये पर मकान लेकर रख दिया. इस दौरान मुन्ना ने मकान मालिक से भी धोखाधड़ी करते हुए सस्ते