21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा ने युवती का किया यौनशोषण!

डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : जिले के पुपरी थाने में तैनात रह चुके दारोगा योगेंद्र कुमार प्रसाद व थाने के कथित चालक मो मुन्ना द्वारा पुपरी थाने के एक गांव की रहनेवाली युवती का यौनशोषण का मामला सीजेएम अदालत में दर्ज कराया गया है. सीजेएम राम बिहारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को […]

डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : जिले के पुपरी थाने में तैनात रह चुके दारोगा योगेंद्र कुमार प्रसाद व थाने के कथित चालक मो मुन्ना द्वारा पुपरी थाने के एक गांव की रहनेवाली युवती का यौनशोषण का मामला सीजेएम अदालत में दर्ज कराया गया है. सीजेएम राम बिहारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया है.

इसमें पुपरी थाने के तत्कालीन दरोगा योगेंद्र कुमार प्रसाद व थाने के तत्कालीन कथित चालक मो मुन्ना को आरोपित किया है. दारोगा फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने में पदस्थापित है, जबकि चालक का पता नहीं चल पाया है. दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़िता को चालक मुन्ना ने झांसा देकर फांस लिया. इसके बाद दारोगा व चालक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस बाद दोनों ने लंबे समय तक युवती का यौनशोषण किया. इसके कारण वह गर्भवती हो गयी. युवती के गर्भवती बनने के बाद युवती के दबाव पर मो मुन्ना ने फर्जी मां-बाप व बुआ-फूफा आदि को बतौर गवाह बनाते हुए शपथ पत्र के जरिये विवाह कर लिया. वहीं युवती को जिला मुख्यालय डुमरा में किराये पर मकान लेकर रख दिया. इस दौरान मुन्ना ने मकान मालिक से भी धोखाधड़ी करते हुए सस्ते

दारोगा ने युवती
दाम पर ईंट दिलवाने की बात कह कर मकान मालिक से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़िता द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बाद भी मो मुन्ना उसे लेकर अपने घर नहीं ले गया तो उसे शंका हुई. खोजबीन करने पर मो मुन्ना का पता व उसके सरकारी चालक होने की बात फर्जी साबित हुई. पीड़िता को पता चला कि मो मुन्ना सरकारी नौकरी के नाम पर जहां दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है, वहीं कई लड़कियां व औरतें मुन्ना के यौन शोषण का शिकार बन चुकी है. फिलहाल युवती के गर्भ में सात माह का बच्चा पल रहा है.
पीड़िता ने सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा
योगेंद्र प्रसाद व चालक मो मुन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश
गर्भवती होने पर फर्जी मां-बाप को खड़ा कर चालक ने रचायी युवती से शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें