जलजमाव. टापू में तब्दील हुआ शहर के वार्ड 14 का इलाका, पानी निकालने के लिए कोई प्रशासनिक पहल नहीं
Advertisement
शादियां टलीं, बरात की तारीख बदली, जिंदगी बदरंग
जलजमाव. टापू में तब्दील हुआ शहर के वार्ड 14 का इलाका, पानी निकालने के लिए कोई प्रशासनिक पहल नहीं जिले में भले हीं बारिश का दौर थम गया है, लेकिन लगातार तीन दिनों तक बरसे बादल ने इलाके को पानी-पानी कर जिस तरह छोड़ा है उससे उत्पन्न तबाहीं के निशान अब भी बरकरार है. गांव […]
जिले में भले हीं बारिश का दौर थम गया है, लेकिन लगातार तीन दिनों तक बरसे बादल ने इलाके को पानी-पानी कर जिस तरह छोड़ा है उससे उत्पन्न तबाहीं के निशान अब भी बरकरार है.
गांव से लेकर शहर तक का इलाका पूरी तरह जलमग्न है. जलजमाव के चलते लोगों के समक्ष अंतहीन परेशानियों का सिलसिला शुरू हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुल मिला कर बारिश का पानी लोगों की लिंदगी को बदरंग कर चुका है. हैरत की बात यह की लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने तक की प्रशासनिक पहल शुरू नहीं हो सकी है. सीतामढ़ी शहर के वार्ड 14 में भी बारिश के पानी से उत्पन्न तबाही का मंजर दिख रहा है. हमने गुरुवार को शहर के वार्ड 14 स्थित सर्वोदय नगर, गोविंद नगर व महावीर नगर मोहल्ले की पड़ताल. पेश है मोहल्ले का हाल और लोगों का दर्द
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर का वार्ड 14 का इलाका जलजमाव की गिरफ्त में है. इस वार्ड के सर्वोदय नगर, गोविंद नगर व महावीर नगर के 60 फीसदी से अधिक घर बारिश के पानी के गिरफ्त में है. इन मोहल्लों के कई इलाके टापू में तब्दील है. दर्जनों घर व सैकड़ों लोग बारिश के पानी में चारों ओर से घिर कर रह गये है. लोगों के निकलने का रास्ता तक नहीं है. कुछ जिंदगियां सिसक रहीं है तो कुछ जिंदगियां कमरे में चौकी पर सिमट कर रह गयी है. बारिश व जल जमाव के लिए मोहल्ले के कई लोगों की शादियां टल गयी है. कईयों की बारात की तारिख बदल गयी है तो कईयों के घर बजने वाली शहनाई पर भी बारिश ने ब्रेक लगा दिया है. इलाके में एक ओर बारिश का पानी तबाही का कारण बना है तो दूसरी ओर इस इलाके में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है.
मोहल्ले के चापाकल पानी में डूब गये है. लोग लंबी दूरी तय कर सिर पर बाल्टी व बर्तन लाद कर दूसरे जगह से पानी लाने को विवश है. बारिश के पानी ने मुहल्ला स्थित सरकारी स्कूल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बारिश के पानी ने सड़कों पर हीं नहीं घरों में भी जगह बना ली है. बारिश का पानी पूरी तरह रूक गया है, जो अब तेज धूप में सूख कर अजीब सी सड़ांध फैला लोगों का जीना मुहाल कर रहीं है. इस इलाके में भी नाला नहीं है. बारिश के पानी में सड़क गुम हो गया है. आस पास के बच्चे मच्छरदानी में जलकुंभी बना उसे नाव का शक्ल देकर पानी पार कर रहे है.
महावीर नगर, गोविंद नगर व सर्वोदय नगर के 60 फीसदी घरों में घुसा बारिश का पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement