सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश के बाद सड़कों की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. बारिश के बाद सड़कों में गड्ढ़ा बन गया है, वहीं गडढ़ों में पानी भरने के कारण हादसे हो रहे है. सबसे बुरा हाल सीतामढ़ी शहर को जिला मुख्यालय डुमरा को जोड़ने वाली डुमरा-सीतामढ़ी मुख्य पथ का है. इस पथ […]
सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश के बाद सड़कों की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. बारिश के बाद सड़कों में गड्ढ़ा बन गया है, वहीं गडढ़ों में पानी भरने के कारण हादसे हो रहे है. सबसे बुरा हाल सीतामढ़ी शहर को जिला मुख्यालय डुमरा को जोड़ने वाली डुमरा-सीतामढ़ी मुख्य पथ का है. इस पथ में कारगिल चौक व राजोपट्टी मसजिद से लेकर साहू चौक तक सड़क में पड़े सैकड़ों गड्ढ़ों व जल जमाव की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं वाहन परिचालन भी प्रभावित हो रहा है.
हादसे भी आम है. कई अन्य पथों का भी यहीं हाल है.
सरकारी कार्यालयों पर भी दिखा बारिश का असर : डुमरा. जिले में जारी बारिश का सोमवार को सरकारी कार्यालयों पर भी असर दिखा. सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद कार्यालयों में कर्मियों की संख्या कम दिखी.वहीं जिला कृषि कार्यालय व सहकारिता बैंक समेत कई कार्यालय जलजमाव की गिरफ्त में रहे.
बच्चे परेशान : सीतामढ़ी. जिले में जारी बारिश से सर्वाधिक परेशान स्कूली बच्चे है. सोमवार को सरकारी -गैर सरकारी स्कूलों के खुले रहने के कारण बच्चों को बारिश में भींग कर स्कूल जाने की मजबूरी दिखी. वहीं शहर से गांव तक कई इलाकों में स्कूल भी जलजमाव की गिरफ्त में रहे.