सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुरसंड : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल को रविवार को पुलिस व एसएसबी द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान बैरगनिया व सुरसंड में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 182 बोतल शराब जब्त की गयी. भारत-नेपाल सीमा के बैरगनिया में एसएसबी 20वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने 110 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर पंचायत के वार्ड दो गांधी नगर निवासी दुर्गा पासवान के रूप में की गयी है. एसएसबी के सहायक सेना नायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि
करते हुये बताया कि सहायक उप निरीक्षक भाग्य सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बॉर्डर पर गश्त लगा रहे जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 344/7 सिंदुरिया गांव के पास उक्त तस्कर को 110 बोतल सौफी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह शराब की खेप को नेपाल के गौर से लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ा गया. गिरफ्तार कारोबारी को शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौप दिया गया है. उधर, सुरसंड प्रखंड अंतर्गत भिट्ठा ओपी पुलिस ने श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही मोड़ के समीप से 72 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत वार्ड 3 निवासी वाहीद राईन के पुत्र शाकिर राईन के रूप में की गयी है. ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने उक्त तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.