35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी रैबीज इंजेक्शन के नाम पर अवैध वसूली!

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रीगा प्रखंड के हरिहरपुर गांव निवासी कामेश्वर राय ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि 13 जून 2017 को पुत्र हिमांशु कुमार(उम्र तीन साल […]

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रीगा प्रखंड के हरिहरपुर गांव निवासी कामेश्वर राय ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि 13 जून 2017 को पुत्र हिमांशु कुमार(उम्र तीन साल तीन माह) को कुत्ता काटने के उपरांत एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ अब्दुल बासित ने पूर्जा पर इंजेक्शन लिखा,

जिसके बाद वहां बच्चे को इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन के नाम पर उससे जबरदस्ती 20 रुपया लिया गया. इसकी शिकायत के लिए उसने सिविल सर्जन एवं डीपीओ के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, किंतु कॉल रिसीव नहीं किया गया. अस्पताल के रूम नंबर-एक में जाकर जब उसने कहा कि वह अवैध वसूली की शिकायत ऊपर तक करेगा, इस पर मौजूद स्टाफ ने रुपया वापस कर दिया. साथ ही कहा कि वह अब 20 दिन यहां दौड़ेगा. इसके बाद 21 जून को जब वह पुन: इंजेक्शन के लिए अस्पताल पहुंचा तो इंजेक्शन नहीं होने की बात कही. वहीं अंदर पैसा लेकर इंजेक्शन दिया जा रहा था. आरोप की बाबत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम ने बताया कि अब तक उनके पास इस प्रकार की शिकायत नहीं आयी है. शिकायत मिलने पर वह अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.

सदर अस्पताल का मामला
एंटी रैबीज इंजेक्शन देने पर मांगे गये थे 20 रुपये
पीड़ित के पिता ने लोक निवारण पदाधिकारी से की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें