35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार के अभाव में योजनाओं से वंचित हो रहे लोग

सीतामढ़ी : आधार कार्ड की अनिवार्यता अब किसी से छिपी नहीं है. सरकारी स्तर पर जगह जगह आधार कार्ड निर्धारण की व्यवस्था है. बावजूद इसके जिले की बड़ी आबादी आधार कार्ड से वंचित है. लिहाजा बड़ी आबादी को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन ने भी शत-प्रतिशत लोगों […]

सीतामढ़ी : आधार कार्ड की अनिवार्यता अब किसी से छिपी नहीं है. सरकारी स्तर पर जगह जगह आधार कार्ड निर्धारण की व्यवस्था है.

बावजूद इसके जिले की बड़ी आबादी आधार कार्ड से वंचित है. लिहाजा बड़ी आबादी को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन ने भी शत-प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाये जाने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है.
जिला प्रशासन ने आधार कार्ड निर्माण का जिम्मा एमकेएस इंटरप्राइजेज को दिया है. इस एजेंसी द्वारा पूरे जिले में आधार कार्ड पंजीकरण के लिए 27 केंद्र बनाये है. लेकिन सभी जगहों पर आधार पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. सबसे बुरा हाल परसौनी, बोखड़ा, अनुमंडल कार्यालय पुपरी व सीतामढ़ी सदर कार्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र है.
इन चारों स्थानों पर आधार पंजीकरण केंद्र काम नहीं कर रहा है. वर्तमान में जिला स्तर पर विकास भवन, निबंधन व परामर्श केंद्र में आधार पंजीकरण की व्यवस्था है. इसके अलावा अनुमंडल स्तर पर पुपरी, बेलसंड व सीतामढ़ी सदर कार्यालय के अलावा नगर परिषद व नगर पंचायत कार्यालयों में भी आधार पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है. जबकि प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड कार्यालय में आधार पंजीकरण केंद्र बनाया गया है.
जिले के कुल 30 लाख 41 हजार 339 के पास है आधार: जिले की 36 लाख 60 हजार 997 की आबादी में से 30 लाख 41 हजार 339 लोगों के पास ही आधार कार्ड है. शेष छह लाख 19 हजार 997 लोगों के पास आधार नंबर नहीं है. आंकड़ों पर गौर करे तो तो जिले के शून्य से पांच साल तक के कुल चार लाख 98 हजार 922 बच्चों में 158281 व 5 से 18 आयु वर्ग के 1212507 में से 981748 के पास आधार कार्ड है. जबकि 18 वर्ष से ऊपर के कुल 19 लाख एक हजार 310 के पास ही आधार नंबर है.
जिले की बड़ी आबादी आधार
कार्ड विहीन
जिले के 30 लाख 41 हजार 339 लोगों के पास ही है आधार कार्ड
शून्य से पांच साल तक के 498922 बच्चों में 158281
का आधार पंजीकरण
पांच से 18 आयुवर्ग के 1212507 में से 981748 के पास है आधार कार्ड
18 वर्ष से ऊपर के 1901310 के पास है आधार नंबर
जिला प्रशासन ने आधार कार्ड का लक्ष्य हासिल करने को झोकी ताकत
— आधार कार्ड पंजीकरण को जिले में 27 केंद्र
— परसौनी, बोखड़ा, अनुमंडल कार्यालय पुपरी व सीतामढ़ी सदर कार्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र नहीं कर रहा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें