28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल बकेया में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने लगायी नाव के परिचालन पर रोक

बगैर स्वीकृति नाव परिचालन को लेकर नाविकों की तलाश में बैरगनिया पुलिस ने की छापेमारी अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढाव जारी किसी समय ध्वस्त हो सकता है खड़का-कटौझा बांध रून्नीसैदपुर : बागमती नदी में आयी उफान को देख लग रहा है कि तटबंध के अंदर रह रहे परिवारों के समक्ष एक बार […]

बगैर स्वीकृति नाव परिचालन को लेकर नाविकों की तलाश में बैरगनिया पुलिस ने की छापेमारी

अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढाव जारी
किसी समय ध्वस्त हो सकता है खड़का-कटौझा बांध
रून्नीसैदपुर : बागमती नदी में आयी उफान को देख लग रहा है कि तटबंध के अंदर रह रहे परिवारों के समक्ष एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगा है. पानी तटबंध के अंदर किनारे तक पहुंच चुका है. नदी पानी से लबालब भरने की स्थिति में पहुंच चुकी है. हालांकि स्थिति अभी सामान्य है. वर्षा आरंभ हो चुकी है, पर तटबंध की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. खड़का से कटौझा के बीच बांध में दर्जनों जगहों पर बने रेन कट को देख ग्रामीण भयभीत हैं. जगह जगह बड़े बड़े बने रेन कट खास कर तटबंध के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. तटबंध की स्थिति को देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं हुई तो
किसी समय जोर बारिश होने पर तटबंध ध्वस्त हो सकता है. तटबंध के अंदर बसे इब्राहीमपुर व भरथी गांव की स्थिति बदतर हो चुकी है. रून्नीसैदपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शशि रंजन व युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन यादव ने डीएम से शीघ्र उक्त बांध की मरम्मत कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें