सीतामढ़ी : शहर से सटे मेहसौल ओपी अंतर्गत मेहसौल वार्ड 24 में सोमवार की रात आपसी विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मार कर राजोपट्टी निवासी आशीष सौरभ नामक एक कपड़ा व्यवसायी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इलाज के दौरान पुलिस को दिये गये बयान में जख्मी ने बताया है
कि शहर के मेहसौल चौक पर उसकी कपड़े की दुकान चलाता है. उसका मेहसौल के कुछ लोगों के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा है. सोमवार की रात वह मेहसौल वार्ड 24 स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गया था. लौटने के क्रम में लाडला खान, रणधीर कापड़ व राम सिंह आदि ने जहां घेर कर उसकी पिटायी की, वहीं चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.