सीतामढ़ी : पहले हुआ इकरार, फिर हुआ करार. परिजनों ने दोनों की कर दी मंगनी, लेकिन जब शादी का वक्त आया तो प्रेमी ने कर दिया बेवफाई. दूसरी लड़की से प्रेमी की शादी की खबर जब प्रेमिका को मिली तो उस पर पहाड़ टूट पड़ा. वह शादी होने के ठीक एक दिन पहले परिजनों के साथ पहुंची महिला थाना और अरजी देकर प्रेमी के बेवफाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. साथ हीं इंसाफ मांगा. मुहब्बत में इकरार व करार का मामला अब तकरार तक पहुंच गया है. प्रेमिका प्रेमी को बेवफाई की सजा दिलाना चाहती है. जबकी सोमवार को हीं प्रेमी की शादी तय है.
Advertisement
पहले इकरार, फिर करार और अब तकरार
सीतामढ़ी : पहले हुआ इकरार, फिर हुआ करार. परिजनों ने दोनों की कर दी मंगनी, लेकिन जब शादी का वक्त आया तो प्रेमी ने कर दिया बेवफाई. दूसरी लड़की से प्रेमी की शादी की खबर जब प्रेमिका को मिली तो उस पर पहाड़ टूट पड़ा. वह शादी होने के ठीक एक दिन पहले परिजनों के […]
कहानी है मधुबनी जिले के मधवापुर थाने के मधवापुर गांव की लड़की की. जिसका सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान शिव मंदिर मुहल्ला निवासी राम बाबू साह से इश्क हो गया. दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे. दोनों का इश्क परवान चढ़ा. परिजनों ने दोनों की मंगनी कर दी. बस शादी होने का इंतजार था. हालांकि मंगनी के बाद राम बाबू साह अक्सर लड़की के घर आने-जाने लगा. इसी बीच लड़की को राम बाबू साह के दूसरी लड़की के साथ शादी रचाने की खबर मिली.
शादी का कार्ड देखते हीं उसके सपने बिखर गये. इश्क में प्रेमी के बेवफाई के बाद उसके सब्र का बांध टूट गया. लिहाजा वह प्रेमी का शादी रोकने व उसे सजा दिलाने पर आमादा है. रविवार को लड़की अपने परिजनों के साथ सीतामढ़ी महिला थाना पहुंची. जहां आवेदन देकर इंसाफ के साथ कार्रवाई की मांग की है.
प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों ने तय की शादी, हुई मंगनी
बाद में प्रेमी ने किया दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला
शादी का कार्ड लेकर परिजन के साथ प्रेमिका पहुंची महिला थाने
आवेदन देकर प्रेमी पर लगाया बेवफाई करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement