सीतामढ़ी : स्थानीय रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा का सांकेतिक विरोध करने के आरोप में भाजपा के शिवहर जिला प्रभारी मिथिलेश प्रसाद को पार्टी से बरखास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की है. 21 जून को हवाई अड्डा मैदान में जिला भाजपा की ओर से आयोजित ‘सबका साथ, […]
सीतामढ़ी : स्थानीय रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा का सांकेतिक विरोध करने के आरोप में भाजपा के शिवहर जिला प्रभारी मिथिलेश प्रसाद को पार्टी से बरखास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की है. 21 जून को हवाई अड्डा मैदान में जिला भाजपा की ओर से आयोजित ‘सबका साथ, सबका विकास’ कार्यक्रम में मिथिलेश प्रसाद ने रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा का सांकेतिक विरोध किया था. कार्यक्रम में वे जिला समन्वयक की जवाबदेही निभा रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भविष्य में उन्हें भाजपा के किसी भी पद पर मनोनीत नहीं करने का निर्देश दिया है. इसकी पुष्टि सांसद रामकुमार शर्मा ने की हैं.
शिवहर के भाजपा
राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने किया था विरोध
21 जून को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सांसद रामकुमार शर्मा भी पहुंचे. इनके पहुंचते ही जिलास्तरीय सभी भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल से चले गये. स्थिति यह हो गयी कि विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को मंच संचालन करना पड़ा.
इस बाबत पूछे जाने पर सांसद श्री शर्मा ने कहा था कि वे अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की शिकायत प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से करेंगे. श्री प्रसाद का अशोभनीय व्यवहार गठबंधन के लिए अनुशासन का परिचायक नहीं है. इससे भाजपा व रालोसपा कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
कार्यक्रम में रालोसपा सांसद
का किया था विरोध
सांसद की शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की कार्रवाई
भविष्य में भी किसी पद पर नहीं होगा मिथिलेश का मनोनयन