24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के पुत्र समेत तीन को जेल

कार्रवाई. महिला के आवेदन पर नानपुर थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी सीतामढ़ी/ बोखड़ा : जिले के बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड 12 में डायन के आरोप में मां के बाल मुंड़वा मैला पिलाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के दो बेटों व एक पोते को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक […]

कार्रवाई. महिला के आवेदन पर नानपुर थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी

सीतामढ़ी/ बोखड़ा : जिले के बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड 12 में डायन के आरोप में मां के बाल मुंड़वा मैला पिलाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के दो बेटों व एक पोते को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना की बाबत पीड़ित महिला द्वारा नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पुत्र बिलटू सहनी व मोहन सहनी तथा पोते विजय सहनी को आरोपित किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है, साथ ही तहकीकात शुरू कर दी है.
बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी वार्ड 12 में एक पखवाड़ा पूर्व दो पुत्रों व एक पोते ने महिला को पिलाया था मैला
ग्रामीणों ने पंचायत आयोजित कर आरोपितों की पिटाई की थी
पुलिस से आरोपियों को छुड़ा महिलाओं ने की थी पुलिस के साथ हाथापाई
पुलिस को बनाया था बंधक
सूचना के बाद नानपुर थाने के अवर निरीक्षक रामाज्ञा चौधरी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच आरोपियों को हिरासत में ले लिया. लेकिन नाराज ग्रामीणों ने दारोगा समेत पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व हाथापायी करते हुए आरोपियों को छुड़ा लिया, वहीं जमकर पीटा.
यह है मामला : बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी गांव के वार्ड 12 में डायन का आरोप लगा बिलटू सहनी, उसका भाई मोहन सहनी व पुत्र विजय सहनी ने एक पखवाड़ा पूर्व अपनी मां के जहां बाल मुड़वा दिये, वहीं मैला पिला जमकर पीटा था. आरोपियों ने महिला को पटना के पहलेजा घाट पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था. 21 जून को मां से मिलने सिंघाचौरी पहुंची बेटी को महिला ने आपबीती सुनाई. इसके बाद बेटी ने परदेस में काम कर रहे अपने छोटे पुत्र को घटना की जानकारी देते हुए घर बुलाया. साथ हीं गांव-समाज के लोगों को भी जानकारी दी. वहीं मां के लिए इंसाफ मांगा. इसके तहत ग्रामीणों ने पंचायत के लिए 28 जून की तारीख तय की. इधर, बेटों द्वारा मां को मैला पिलाने व बाल मुड़वाने की खबर जंगल के आग की तरह कई गांवों में फैल गयी. तय तिथि पर बुधवार को सिंघाचौरी पंचायत भवन में पंचायत बैठी. जिसमें आरोपियों को भी बुलाया गया. पंचायत के मुखिया मो निजामुद्दीन नूर, मो शकील अहमद, मो परवेज अहमद व सरपंच महेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग पंचायती करते रहे. लेकिन लोग खून के बदले खून के सिद्धांत के तहत आरोपियों को मैला पिला उनका सिर मुड़वाने के फैसले पर अड़े रहे. मुखिया द्वारा कानून हाथ में नहीं लेने की बात कहने पर लोग मुखिया से भी भीड़ गए. ग्रामीणों के आक्रोश को भांप मुखिया ने नानपुर थाना को सूचना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें