36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला पैसा, लौटे लोग

परेशानी. बैंक में दिन भर रहा लिंक फेल, ग्राहक रहे परेशान रीगा : व्यावसायिक दृष्टिकोण से जिले के प्रसिद्ध स्थल माने जाने वाले रीगा प्रखंड मुख्यालय का कई मायने में बुरा हाल है, उसमें से एक है बैंकिंग सेवा. वर्तमान परिवेश में बैंक का लिंक फेल रहने व अन्य कारणों से लोगों को दिन पर […]

परेशानी. बैंक में दिन भर रहा लिंक फेल, ग्राहक रहे परेशान

रीगा : व्यावसायिक दृष्टिकोण से जिले के प्रसिद्ध स्थल माने जाने वाले रीगा प्रखंड मुख्यालय का कई मायने में बुरा हाल है, उसमें से एक है बैंकिंग सेवा.
वर्तमान परिवेश में बैंक का लिंक फेल रहने व अन्य कारणों से लोगों को दिन पर इंतजार कर के लौट जाना पड़े ऐसे में क्या स्थिति हो सकती है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी प्रकार का एक दृश्य रीगा चौक स्थित सेंट्रल बैंक परिसर में देखने को मिला. स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लिंक फेल रहने के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उपभोक्ता दिन भर गर्मी से परेशान रहे. सुबह 11:00 बजे से पैसे की निकासी को पहुंचे ग्राहक शाम पांच बजे तक लिंक आने का इंतजार कर निराश होकर अपने-अपने घर लौट गये. उनका कहना था कि बैंक शाखा के समीप स्थित सीबीआइ का एटीएम में भी अक्सर पैसे का अभाव रहता है. हालांकि दिन भी एटीएम खुला रहता है, पर अंदर जाने पर पता चलता है कि एटीएम में पैसे नहीं है.
किसी एटीएम में पैसा नहीं
इधर, लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम ने मुख्यालय स्थित प्रमुख एडीएम का जायजा लिया. पाया गया कि सेंट्रल बैंक के एटीएम समेत बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआइ के एटीएम में भी पैसे का अभाव था. जिन ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं थी वे तेजी से एटीएम के अंदर जाते तो अवश्य थे, पर शीघ्र निराश होकर वापस लौट जाते देखे गये. यानी कुल मिला कर यह कहने में कहीं से दो मत नहीं होगा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बैंक में पैसा रहते हुए विशेष परिस्थिति में कर्ज लेने की नौबत आ जाती होगी या फिर काम खराब हो जाता होगा. यह स्थिति सिर्फ बुधवार की ही नहीं, ऐसा अक्सर देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें