21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार पार्टी से बनता है मजबूत रिश्ता

रमजान. प्रदेश के मंत्री मदन सहनी समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल सीतामढ़ी : बाजपट्टी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रंजु गीता की ओर से शनिवार की संध्या एक शानदार दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय के सामने आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन बाजपट्टी में किया गया. इफ्तार पार्टी में विभिन्न राजनीतिक […]

रमजान. प्रदेश के मंत्री मदन सहनी समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

सीतामढ़ी : बाजपट्टी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रंजु गीता की ओर से शनिवार की संध्या एक शानदार दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय के सामने आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन बाजपट्टी में किया गया.
इफ्तार पार्टी में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा हजारों लोग शामिल हुए. दावत-ए-इफ्तार पार्टी में खास बात यह रही की विधायक डॉ रंजु गीता व उनके छोटे पुत्र हर्षित राज उर्फ़ गोल्डी ने भी 28 वां रोजा रखा. मगरिब का अजान सुनकर संध्या 6.45 बजे विधायक समेत सभी रोजेदारों ने खजूर, फल, चना व मिठाई खाकर अपना 28 वां रोजा तोड़ा.
इफ्तार पार्टी के दौरान विधायक डॉ रंजु गीता ने पत्रकारों को बताया की इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोगों को शामिल होने से आपसी भाईचारा मजबूत होता है. रमजान मुसलमान भाइयों का एक महान पर्व है. मैं 2008 से ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करती आ रही हूं और आगे भी इसका आयोजन करती रहूंगी. विधायक के मीडिया प्रतिनिधि मो अरमान अली ने बताया की विधायक द्वारा इफ्तार पार्टी की शानदार व्यवस्था से रोजेदार काफी खुश नजर आ रहे थे.
विधायक की ओर से सभी रोजेदारों को टोपी और गमछा भी दिया गया.
इफ्तार पार्टी में बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ संजय कुमार, विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, विधान पार्षद दिलीप राय, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, जिला परिषद् अध्यक्ष उमा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, मीडिया प्रतिनिधि मो अरमान अली, बाजपट्टी विधायक पति दिलीप कुमार यादव, प्रो गौहर अली सिद्दीकी, सुरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक खलील अंसारी, शाहिद इकबाल, अचल्देव पटेल, मो गुलाब, दिलीप कुमार यादव, अमर सिंह, चंद्रजीत यादव, राहुल कुमार सिंह, जब्बार राईन, मो हसमत हुसैन, अकरम हुसैन, बसारत करीम गुलाब, मो जावेद, आज़म हुसैन अनवर, मो मजहर अली राजा व मो अली आरजू समेत हजारों लोग शामिल हुए.
शिवहर यूथ क्लब ने आयोजित की इफ्तार पार्टी : शिवहर . स्थानीय अतिथि गृह में शिवहर यूथ क्लब द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें शिवहर जनजागरण मंच और संघर्षशील युवा अधिकार मंच समेत जिले के सभी सामाजिक संगठन के सदस्य समेत समाजसेवी नेता और प्रशासन के लोग शामिल हुए. शिवहर यूथ क्लब के रहमान शेख ने इफ्तार में आनेवाले सभी को धन्यवाद दिया है. पत्रकार मकसूद आलम बताते हैं कि रमजान का महीना अब खत्म होने को है.
रमजान महीने का आखिरी शुक्रवार जिसे महीने का अलविदाई जुमा कहा जाता है. इस दिन रोजेदार नहा धोकर व आंखों में सुर्मा लगाकर व अतर लगाकर करीब के जामा मसजिद पहुंच कर नमाज अदा करने के लिये विशेष ध्यान देते हैं. वहीं इफ्तार पार्टी का भी इफ्तार पार्टी का आयोजन आपसी भाइचारगी को दर्शाता है. इस पार्टी में सभी समुदायों को इफ्तार पार्टी में शामिल होने की दावत दी जाती है .इस पर तकल्लुफ पार्टी में सभी आमंत्रित अतिथि दिलचस्पी के साथ भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. यूथ क्लब के दावत ए इफ्तार में डीएम राज कुमार,एसडीओ अफाक अहमद,विधायक सर्फुद्दीन,
जदयू नेता विजय विकास, रहमान शेख, वसीम अकरम,आजम शेख,पूर्व जिला परिषद सदस्य इजहारूल नेयाज अहमद, जावेद कैशर, मेहराब साहिद, विक्की गुप्ता, मुकुन्द सिंह, स्वदेश कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र, डीएस डा. मेहदी हसन, बीओबी के मैनेजर शादाब रफी, मा. नेयाज इरफ मोती,अशफाकुर रहमान मामबई, रहमान शैख, सुगिया कटसरी मुखिया ईमामुद्दीन, कमरौली मुखिया मो. अख्तर मियां, शिक्षक मो. सेराज अहमद समेत कई शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें