मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव से तीन दिन पूर्व अपहृत किशोरी की हत्या कर शव को गांव स्थित बागमती नदी के पुरानी धार में फेंक देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. हिरासत में लिए गये एक आरोपी से पूछताछ व मृतका के पिता द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के बाद मामले के ऑनर किलिंग का होने का शक बढ़ गया है.
Advertisement
किशोरी की हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव से तीन दिन पूर्व अपहृत किशोरी की हत्या कर शव को गांव स्थित बागमती नदी के पुरानी धार में फेंक देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. हिरासत में लिए गये एक आरोपी से पूछताछ व मृतका के पिता द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के […]
थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिये है. उधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये सुभाष भंडारी को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया है. वहीं मामले की जांच में लग गयी है. इसी बीच डीएसपी को दिये गये बयान में मृतका के पिता बसबिट्टा गांव के वार्ड 11 निवासी चंदेश्वर पंडित ने बताया है कि अपनी बेटी की तलाश में लगा था. तभी शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी द्वारा बेटी के खेत की तरफ होने की जानकारी मिली. जब वह गांव से पश्चिम ईख के खेत में पहुंचा तो उसकी बेटी गांव के ही दो लड़कों के साथ बात करती मिली.
इससे आक्रोशित पिता ने दोनों युवकों को खदेड़ा पर वह पकड़ नहीं पाया.
पिता जब वापस लौटा तो बेटी को गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी जब बेटी नहीं मिली तो उसने दिन शनिवार को बेटी के अपहरण की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी. जबकि रविवार को उसका शव मिला. उधर, ग्रामीणों की भी माने तो मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. लोगों का कहना है कि उसी दिन शाम को लड़की घर लौटी थी, जिस दिन उसकी खोज की जा रही थी. लेकिन दूसरे दिन से वह नजर नहीं आयी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रहीं है.
थानाध्यक्ष मो सैफ अहमद ने बताया की जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. बताते चले की थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव के वार्ड 11 निवासी चंदेश्वर पंडित की पुत्री निशा कुमारी पिछले तीन दिन से गायब थी. परिजनों द्वारा काफी खोज बीन की गयी. इसके बाद शनिवार की शाम मृतका के पिता द्वारा किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी मेजरगंज थाने में दर्ज करायी थी. रविवार की सुबह गांव से सटे बागमती नदी की पुरानी धार में किशोरी का तैरता हुआ शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाला था. जहां उसकी पहचान चंदेश्वर पंडित की अपहृत पुत्री निशा कुमारी, 16 वर्ष के रूप में हुई थी.
पुलिस ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गये एक आरोपित को पीआर बांड पर किया मुक्त
तीन दिन पूर्व अपहृत किशोरी का रविवार को मेजरगंज थाना के बसबिट्टा गांव स्थित बागमती नदी से मिला था तैरता शव
— शनिवार को दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement