पंचायत चुनाव को लेकर मेहुस पंचायत पर पैनी नजर
Advertisement
कहीं शराब बांटने की योजना तो नहीं!
पंचायत चुनाव को लेकर मेहुस पंचायत पर पैनी नजर पिछड़े वर्ग के वोटरों के बीच शराब परोसने की थी योजना शेखपुरा : 20 घंटे बाद होने वाले मतदान को लेकर शेखपुरा पश्चिमी में प्रत्याशी अपना हर दांव पेंच की आजमाइश में जुटे हैं. आलम यह है कि कहीं वोटरों की विभिन्न तरह की जरूरतें पूरी […]
पिछड़े वर्ग के वोटरों के बीच शराब परोसने की थी योजना
शेखपुरा : 20 घंटे बाद होने वाले मतदान को लेकर शेखपुरा पश्चिमी में प्रत्याशी अपना हर दांव पेंच की आजमाइश में जुटे हैं. आलम यह है कि कहीं वोटरों की विभिन्न तरह की जरूरतें पूरी करने रुपयों को पानी की तरह बहा रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब सूबे में शराब बंदी को लेकर सख्ती के बीच भी दु:साहस का परिचय देते हुए देशी शराब की बड़ी खेप एकत्रित रखा हुआ पाया गया. शराब बंदी के बाद बचे शराबों को नष्ट करने की प्रशासनिक मुहिम के बाद भी भारी मात्रा में पकड़ा गया देशी शराब आखिर कहां से लाया गया यह बड़ा सवाल है.
देशी शराब के इस बड़े खेप को लेकर एक महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या शराब की इतनी बड़ी मात्रा को क्या एक ही पंचायत के बीच बांटने की योजना थी. 15 दिन पहले शराब की बड़ी खेप बरामदगी की कार्रवाई के बाद भी उसी गांव में किये दु:साहस को लेकर एक अहम बात यह है कि क्या गांव में और भी शराब मौजूद है. इधर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस मामले में गांव के अंदर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है. साथ ही जिले भर के लाइसेंसी कारोबारियों को भी खंगाला जा रहा है ताकि इसका पता लगाया जा सके कि आखिर शराब का खेप कहां से लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement