शेखपुरा : नवादा जिले के ख्याति प्राप्त धर्म कुटिया की संचालिका व साध्वी को अगवा कर बदमाशों ने जिले के महुली ओपी क्षेत्र स्थित सड़क किनारे के एक खंडहर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म पीड़िता लगभग 25 वर्षीया साध्वी दो किलोमीटर पैदल भागकर फुलचोढ़ गांव पहुंची. इसके बाद सोमवार को शेखपुरा महिला थाने में पहुंचकर छह लोगों के विरुद्ध गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
नवादा की साध्वी से शेखपुरा में गैंगरेप
शेखपुरा : नवादा जिले के ख्याति प्राप्त धर्म कुटिया की संचालिका व साध्वी को अगवा कर बदमाशों ने जिले के महुली ओपी क्षेत्र स्थित सड़क किनारे के एक खंडहर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म पीड़िता लगभग 25 वर्षीया साध्वी दो किलोमीटर पैदल भागकर फुलचोढ़ गांव पहुंची. इसके बाद सोमवार को शेखपुरा महिला थाने […]
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि पीड़िता साध्वी की मेडिकल जांच करवायी जा रही है. मुकदमे में पीड़िता साध्वी ने कहा है कि वर्ष 2017 में कुटिया से यूपी के बस्ती जिले के लालगंज सलेरा गांव की रहनेवाली दो महिलाएं कुसुम उर्फ चरण बाई और कांति बाई को चोरी के आरोप में कुटिया से निष्कासित कर दिया था.
उन्होंने बताया कि पूर्व में कुटिया से निष्कासित की गयीं दोनों महिलाएं उसके पास आयीं और बताया कि उसकी मां की तबीयत काफी खराब है. क्योंकि, पीड़िता साध्वी भी यूपी की रहने वाली है. यह बात बोलकर दोनों महिला साध्वी को लेकर चल दिये. रास्ते में एक बोलेरो वाहन पर उसे बैठाकर शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में पड़ने वाले फुलचोढ़ गांव से दो किलोमीटर पहले रात में एक निर्जन स्थान पर अवस्थित एक खंडहर में साध्वी को ले जाकर बोलेरो पर सवार चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
मुकदमे में उल्लेखित छह अभियुक्तों में छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी दिलचंद पटेल और यूपी निवासी कल्पनाथ चौधरी को नामजद तथा दो अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता साध्वी ने बताया कि कल्पनाथ चौधरी पूर्व में कुटिया में रहता था, जबकि दिलचंद पटेल यदा-कदा कुटिया में आया करता था. पीड़िता ने उल्लेख किया है कि जब सब लोग उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर भाग निकले, तब वह रात के अंधेरे में किसी तरह दो किलोमीटर पैदल चलकर पास के गांव फुलचोढ़ पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उन्हें शरण दिया. बदमाशों ने उनके मोबाइल व दो से ढाई हजार रुपये भी छीन लिये.
पुलिस इस घटना के बाद छापेमारी शुरू कर दी है. इस गैंगरेप के मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दो वर्ष पूर्व भी इस कुटिया की तीन साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का एक विवादास्पद मामला सामने आया था, उस मामले को पुलिस ने भूमि विवाद के साथ जोड़कर देखा था. वह मामला नवादा जिले में ही दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement