मुख्य बातें
Shani Rahu Ketu Guru Mangal Shukra Grah Gochar Live 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष दर्जा दिया गया है. शनिदेव को कर्मफल दाता और दंडाधिकारी कहा जाता है. नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है.17 जनवरी 2023 को शनि अपनी ही राशि कुंभ में 30 साल बाद गोचर करेंगे. शनि का कुंभ में प्रवेश कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ पहुंचायेगा. इनमें से कई जातकों को अब शनि की टेढ़ी नजर यानी कि साढ़े साती और ढैय्या से भी राहत मिलेगी. शनि 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं कि किन जातकों के लिए ये ढाई साल शानदार रहेंगे.
