तिलौथू. जिस बोलेरो बीआर 26 एच 3277 पर सवार होकर तिलौथू थाने की पुलिस दूसरे के वाहनों के फिटनेस व इंश्योरेंस चेक कर रही थी, उसी के वाहन का फिटनेस और इंश्योरेंस दो साल से फेल है. इसका खुलासा वायरल वीडियो से हुआ है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला तिलौथू के जगदेव चौक का है, जहां पुलिस बोलेरो संख्या बीआर 26 एच 3277 पर सवार होकर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौराना एक युवक ने उक्त बोलेरो के इंश्योरेंस व फिटनेस की जांच एप से की, जो 2022 से ही फेल है. इसका वीडियो वायरल होने पर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आमजनों के वाहनों की जांच करने वाली पुलिस के वाहनों के कागजात की जांच कौन करेगा? क्या यह सही है कि खुद के वाहनों के कागजात सही नहीं हो और दूसरों के कागजातों की जांच कर जुर्माना लगाया जाये? खैर, यह पुलिस का मामला है. बड़े अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए.
BREAKING NEWS
फिटनेस फेल बोलेरो से वाहन चेकिंग कर रही पुलिस
मामला तिलौथू के जगदेव चौक का है, जहां पुलिस बोलेरो संख्या बीआर 26 एच 3277 पर सवार होकर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक युवक ने उक्त बोलेरो के इंश्योरेंस व फिटनेस की जांच एप से की, जो 2022 से ही फेल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement