22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 23 मार्च को पीएचडी प्रवेश परीक्षा, गाइडलाइन जारी

Chapra News : 23 मार्च को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में आयोजित की जायेगी.

छपरा. 23 मार्च को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. 10 मार्च तक एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. मल्टीपरपस परीक्षा भवन में परीक्षा के आयोजन को लेकर भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित होगी. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की जा रही है. परीक्षा से पूर्व एक बैठक भी होगी. जिसमें शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कुलपति द्वारा कई दिशा निर्देश दिये जायेंगे.

सिलेबस के अनुरूप तैयारी में जुटे अभ्यर्थी

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोर्स वर्क में नामांकन को लेकर भी कई प्रमुख जानकारी दी गयी है. अभ्यर्थी सिलेबस के अनुरूप तैयारी में जुट गये है. परीक्षा विभाग ने प्रवेश परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर अपडेट किया है. साथ ही वेटेज अंक का भी निर्धारण कर दिया गया है. पैट उत्तीर्ण करने के बाद कोर्स वर्क में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को वेटेज अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन का अवसर प्राप्त होगा. नेट, बैट या पैट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के दावेदार होंगे.

पैट उत्तीर्ण करने के बाद 17 विभागों में होगा नामांकन

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार संकायों के 17 विभागों में कोर्स वर्क में नामांकन का अवसर मिलेगा है. मानविकी संकाय में सबसे अधिक 300 सीट उपलब्ध है. जिसमें हिंदी में 139 सीट, दर्शनशास्त्र में 50, संस्कृत में 24, उर्दू में 60 तथा अंग्रेजी में 27 सीट है. वहीं सोशल साइंस संकाय में कुल 273 सीट हैं. जिसमें अर्थशास्त्र में 36, भूगोल में 24, इतिहास में 55, होम साइंस में 17, राजनीति विज्ञान में 82 तथा मनोविज्ञान में 59 सीट है. विज्ञान संकाय में कुल 251 सीट है. जिसमें बॉटनी में 26, केमेस्ट्री में 62, भौतिकी में 118, गणित में 26 व जूलॉजी में 19 सीट है. कॉमर्स संकाय के अंतर्गत 37 सीटों पर नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें