छपरा(कोर्ट) : नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक के पिता से सात लाख रुपये ठग लेने का मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने वाला व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के दुमाई गढ़ नयाटोला निवासी भरत सिंह है जिसने इस मामले में माधोपुर निवासी व वायु सेना के जवान मणिशंकर कुमार और उसके पिता जयप्रकाश नारायण सिंह को अभियुक्त बनाया है.
आरोप है कि दोनों पिता पुत्र उसके यहां आठ जून 2013 को आये और पुत्र सुमित कुमार को नौकरी दिलाने की बात कह सात लाख रुपये की मांग की. उन्होंने नकद और बैंक खाता में सात लाख की रकम दे दिया. जब नौकरी नहीं लगी, तो उन्होंने पैसा मांगा, तो उनके साथ मारपीट की गयी. कोर्ट ने इस मामले में थानाध्यक्ष को अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.