एकमा : पुलिस अंचल के बेनौत गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में चार महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका उपचार एकमा के राजकीय अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रवेश राम के घर घुस कर उन्ही के पडोसी ने किसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट किया. जिसमे रामप्रवेश के घर के गृह स्वामी सहित नेहा कुमारी,पुष्पा कुमारी घायल हो गए जिसका बिरोध करने पर दूसरे पक्ष राजबली राम ,फुलझड़ी देवी ,गुड़िया कुमारी घायल हो गये.
स्थानीय लोगो का कहना है कि इन दोनों परिवार हमेशा एक दूसरे से किसी न किसी विवाद को लेकर आपस में लड़ते है. जहां मारपीट में चली ईट पत्थर से मार पीट किया गया है.