बनियापुर : विद्युत विभाग अभियान चलाकर बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन तो विच्छेद कर दिया जाता है. मगर उपभोक्ताओं तक समय पर विपत्र पहुंच सके. इसको लेकर वरीय से कनीय तक सभी कर्मी मौन मुद्रा धारण किये हुए है. जो उपभोक्ताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष […]
बनियापुर : विद्युत विभाग अभियान चलाकर बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन तो विच्छेद कर दिया जाता है. मगर उपभोक्ताओं तक समय पर विपत्र पहुंच सके. इसको लेकर वरीय से कनीय तक सभी कर्मी मौन मुद्रा धारण किये हुए है. जो उपभोक्ताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया की पंचायत अंतर्गत अमाव गांव में लगभग दो सौ से ज्यादा उपभोक्ता कनेक्शन लिये. मगर अबतक एक बार भी विपत्र नहीं भेजा गया.
कई महीनों से विद्युत विपत्र नहीं भेजे जाने से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. समय पर विपत्र निर्गत नहीं होने से जहां एक ओर बिजली बिल बढ़ रहा है.
वही बेवजह उपभोक्ताओं को एरियर के रूप में आर्थिक दंड लगने की चिंता सताने लगी है. कन्हौली संग्राम,बनियापुर टोले परसा सहित कई अन्य राजस्व गांव के विद्युत उपभोक्ता ओमप्रकाश कुशवाहा, सत्रोहन प्रसाद, नागेंद्र मिश्रा, फिरोज आलम सहित दर्जनों लोगो का कहना है की गत अक्तूबर महीने के बाद से अब तक एक बार भी विपत्र नहीं भेजा गया है.
विभागीय स्तर पर ऑन द स्पॉट बिल निकालने की बात कही जा रही है. मगर उपभोक्ताओं का कहना है की ऑन द स्पॉट बिलिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. कही-कही ऑन द स्पॉट विलिंग में लगे कर्मियों द्वारा मनमाने तरीके से बिल निकाले जाने से भी उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में जेइ पवन कुमार ने बताया की उपभोक्ताओं के दरवाजे पर पहुंच ससमय पारदर्शिता पूर्ण ऑन द स्पॉट बिलिंग नहीं करने वाले फ्रेंचाइजी पर कार्रवाई की जायेगी.