23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक सभी पंचायतें होंगी खुले में शौच से मुक्त

छपरा (सदर) : जिले के सभी गांवों के वर्ष 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. इसके लिए सभी बीडीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ तथा पीटीए/जेइ को अपने-अपने प्रखंड के एक-एक पंचायत का चयन प्रतिवर्ष कर उन क्षेत्रों में हर घर में शौचालय का निर्माण कराने की […]

छपरा (सदर) : जिले के सभी गांवों के वर्ष 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. इसके लिए सभी बीडीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ तथा पीटीए/जेइ को अपने-अपने प्रखंड के एक-एक पंचायत का चयन प्रतिवर्ष कर उन क्षेत्रों में हर घर में शौचालय का निर्माण कराने की योजना है.

जिससे हर घर में शौचालय होने के साथ-साथ उसका उपयोग भी किया जाये. इसे लेकर जिला स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह डीएम हरिहर प्रसाद, समिति के उपाध्यक्ष सह डीडीसी सुनील कुमार व पदाधिकारियों की देख-रेख में शौचालयों के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके तहत व्यक्ति को शौचालय निर्माण पूर्ण होते ही 12 हजार रुपये उसके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उसके खाते में भेजा जायेगा.

इसके लिए सरकार ने अलग-अलग पदाधिकारियों को चिह्नित किया है. वहीं डीएम ने सभी चिह्नित पदाधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर अपने दायित्वों के ग्रामीणों के सामंजस्य से करने का निर्देश दिया है. परंतु, कुछ जगहों पर पदाधिकारियों के पद रिक्त होने तथा कुछ स्थानों पर संबंधित पदाधिकारियों के उदासिनता के कारण कार्य प्रगति जोड़ नहीं पकड़ रही है.
जिले के इसुआपुर, रिविलगंज तथा पानापुर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद रिक्त है. ऐसी स्थिति में जहां प्रत्येक प्रखंड में संबंधित पदाधिकारी चार-चार पंचायतों को गोद लेने की सूची जिला स्वच्छता समिति को दे चुके हैं वहीं इन तीनों प्रखंडों में सीडीपीओ नहीं होने के कारण सीडीपीओ के माध्यम से पंचायतों के नाम का चयन खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नहीं किया जा सका है. वहीं जो भी पदाधिकारी इस दिशा में लापरवाही बरत रहे है उन्हें डीएम ने कड़ी चेतावनी दी है.
वर्ष 2019 तक जिले में सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने की योजना है. भारत स्वच्छता मिशन आदि स्वच्छता योजनाओं के तहत संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीडीपीओ, पीओ तथा जेइ व पीटीए एक-एक पंचायत को हर वर्ष गोद लेकर हर घर में शौचालय निर्माण करवाने में लोगों को सहयोग करेंगे तथा इसके प्रति जागरूकता के लिए समन्वय बनायेंगे. शौचालय निर्माण के बाद लाभुक के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 12 हजार रुपये दिये जायेंगे.
हरिहर प्रसाद, डीएम सह अध्यक्ष, जिला स्वच्छता, समिति, सारण
इन पंचायतों को लिया गया है गोद
प्रखंड बीडीओ सीडीपीओ मनरेगा पीओ पीटीए/जेई
अमनौर हरिनारयण अपहर कल्याण पैगा मित्रसेन
बनियापुर हरपुर सतुआ बनियापुर पैगंबरपुर
छपरा सदर नैनी विष्णुपुरा डुमरी रायपुर बिनगांवा
दरियापुर मोहम्मदपुर मुजौना जितवारपुर अकबरपुर
दिघवारा जीएपी जीपी झौवा जीएपी जीपी रामपुर आमी
एकमा आमडाढ़ी चनचौरा परसा पूर्वी अतरसन
गड़खा रामपुर मोतीराजपुर श्रीपाल बसंत सादपुर
इसुआपुर जैथर नहीं रामपुर अटौली पेरवां
जलालपुर शंकरडीह किशुनपुर सम्हौता नवादा
लहलादपुर बसहीं दयालपुर किसुनपुर लौआर दंदासपुर
मकेर कैतुकानंदन बाघाकोल तारा अमनौर भाथा
मांझी बरेजा सितलपुर ताजपुर महम्मदपुर
मढ़ौरा ओल्हनपुर मुबारकपुर रामपुर हथिसार
मशरक सोनौली डुमरसन कवलपुरा दुरगौली
नगरा कोरेया डुमरी खैरा पदाधिकारी नहीं
पानापुर बकवां पदाधिकारी नहीं भोरहां टोटहा जगतपुर
परसा शोभेपुर मारड़ चांदपुरा बहरमारर
रिविलगंज शिताबदियारा पदाधिकारी नहीं इनई मोहब्बत परसा
सोनपुर जीएपीस नयागांव सबलपुर मध्य सबलपुर पूर्वी
तरैया भटगाई डेवढ़ी सरैया रत्नाकर डुमरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें