चोरी के सामान के साथ छह धराये
Advertisement
दोपहर में बांसवारी में मिला शव
चोरी के सामान के साथ छह धराये परसा : थाना क्षेत्र के मुजौना बाजार के एक किराना दुकान से गुरुवार की रात्रि में हुई चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोरी के सामान के साथ छह चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में […]
परसा : थाना क्षेत्र के मुजौना बाजार के एक किराना दुकान से गुरुवार की रात्रि में हुई चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोरी के सामान के साथ छह चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डेरणी थाना के पोझी गांव निवासी मनोज साह के पुत्र कुंदन कुमार साह को गिरफ्तार किया. कुंदन के निशानदेही पर परसा सब्जी मंडी स्थित सुरेंद्र साह की किराना दुकान में छापेमारी किया गया.
छापेमारी में चोरी के एक पैकेट चीनी, एक पैकेट छोहारा, एक पैकेट मरिचा, पांच पैकेट चना दाल, तीन पैकेट धनिया, तीन पैकेट हल्दी, तीन पैकेट धनिया मसूर दाल के साथ 176 पैकेट अवैध शराब का पाउच बरामद किया गया. दुकानदार सुरेंद्र साह, पुत्र कुंदन साह, ज्ञान कुमार डेरणी थाना के लक्षमण मांझी पोझी गांव के जिया साह के पुत्र दुर्गा साह को घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि चोरी के सामान का सौदा 12 हजार रुपये में किया गया था.
जिसमे चोरों को मात्र एक हजार रुपये दिया था. बाकि पैसा बाद में देने का वादा किया गया था. दुकानदार ने स्वीकार किया की गत कई वर्षो से चोरी के सामान खरीदा करता था. साथ ही शराब का अवैध धंधा करने करने की बाते स्वीकार किया. जप्त किया गया सामान एक लाख से ज्यादा मूल्य का बताया जाता है. सामान की बरामदगी के बाद मठिया निवासी चमचम साह ने चोरी गये किराना समान की पहचान की और सामान की मूल्य एक लाख से ज्यादा बताया गया.
टीम गठित कर किया गया छापेमारी : चोरी की घटना को उद्भेदन करने के लिए परसा थानाध्यक्ष राज रूप राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमे डेरणी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, पुअनि बीएल पासवान, रामहुलाश राय, गजेन्द्र कुमार सिंह हरद्वार सिंह, विनय सिंह, अमजद हुसैन खान सहित अन्य दोनों थाना के पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement