18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पूर्व सुरक्षा के पूरे करें इंतजाम : डीएम

छपरा : बाढ़ के पूर्व सभी संवेदनशील तटबंधों की मरम्मत तथा स्लूइस गेटों का निरीक्षण कर समय रहते कार्यपालक अभियंता इसकी तैयारी पूर्ण करें. उक्त निर्देश आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में डीएम सह आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता […]

छपरा : बाढ़ के पूर्व सभी संवेदनशील तटबंधों की मरम्मत तथा स्लूइस गेटों का निरीक्षण कर समय रहते कार्यपालक अभियंता इसकी तैयारी पूर्ण करें. उक्त निर्देश आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में डीएम सह आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन आवश्यक है.

उन्होंने बाढ़ एवं गरमी की स्थिति से प्रभावित आबादी के लिए तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को देते हुए खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत, अस्थायी चापाकल लगाने के लिए सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक मनाव दवा, वैक्सिन आदि की उपलब्धता के लिए सिविल सर्जन तथा पशुओं के लिए चारा व पेयजल की व्यवस्था का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया.

खराब मौसम तथा बारिश को देखते हुए उसकी स्थिति का पता लगाने के लिए वर्षा मापक यंत्र का निरीक्षण करने के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने जिले के सभी सीओ को लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर समीक्षा करने तथा सरकारी नावों की मरम्मती तथा निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा करने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने एक जून से सात जून तक होने वाले बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित, प्रभारी सिविल सर्जन समेत कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें