Advertisement
छपरा-पटना मार्ग को किया जाम
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के ग्रामीण फीडर में पिछले दो महीने से जारी विद्युत आपूर्ति में अघोषित भारी कटौती से नाराज शुक्रवार की सुबह लोदीपुर चिरांद तथा महारागंज पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता सड़क पर उतर आये और डोरीगंज के समीप सुबह 9 बजे से छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे उक्त पथ […]
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के ग्रामीण फीडर में पिछले दो महीने से जारी विद्युत आपूर्ति में अघोषित भारी कटौती से नाराज शुक्रवार की सुबह लोदीपुर चिरांद तथा महारागंज पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता सड़क पर उतर आये और डोरीगंज के समीप सुबह 9 बजे से छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन करीब घंटे भर के लिये बाधित हो गया. जिस दौरान कैदियों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रही एक कैदी भान भी घंटो जाम में फंसी रही.
सूचना मिलते ही डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों से वार्ता कर जाम तोड़े जाने के प्रयास में जुट गये. किंतु ग्रामीण उनकी एक सुनने को तैयार न थे. ग्रामीणों का कहना था कि दिन में भीषण गरमी व रात में ऊमस से परेशान पिछले दो महीने से जीना मुहाल हो चुका है. 24 घंटे में महज 2 से 3 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि यह एक परिपाटी बन चुकी है. यदि मामूली आंधी पानी भी आ जाये, तो पूरे 24 घंटे के लिए बिजली गुल कर दी जाती है.
दोगुने विद्युत दर की मार आखिर कब तक ऐसा चलेगा. आक्रोशित उपभोक्ता मौके पर जेइ व एसडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिनसे ग्रामीणों की वार्ता का थानाध्यक्ष के द्वारा मिले आश्वासन के बाद लोग सुबह 10 बजे जाकर सड़क से हटे. जिसके बाद उक्त पथ पर पुनः वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र इसका समाधान नहीं हुआ तो दूसरी बार यह घेराव अनिश्चितकाल के लिए होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement