परेशानी. बढ़ती गरमी व ऊमस के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
गरमी की मार, सूख रहे तालाब
परेशानी. बढ़ती गरमी व ऊमस के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त छपरा(नगर) : तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. शरीर को झुलसा देने वाली कड़ी धूप और ऊमस भरी गरमी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि मंगलवार को हल्की फुहार से थोड़ी राहत तो मिली, किंतु बुधवार को पुन: सूर्यदेव अपने प्रचंड रूप में […]
छपरा(नगर) : तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. शरीर को झुलसा देने वाली कड़ी धूप और ऊमस भरी गरमी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि मंगलवार को हल्की फुहार से थोड़ी राहत तो मिली, किंतु बुधवार को पुन: सूर्यदेव अपने प्रचंड रूप में आ गये. जिससे आम हो या खास हर कोई इस भीषण गरमी से त्रस्त नजर आ रहा है. सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों में भीड़ कम हो गयी है. राहगीरों के माथे से निकल रहा पसीना और बार-बार हो रहे लोड सेडिंग के कारण बिजली सप्लाई में आयी कमी, गरमी से हो रहे कष्ट को दरसा रहा है. पेड़-पौधों की हरियाली चली गयी है
और जल स्तर में भी काफी कमी आ गयी है. गरमी की भयावहता इतनी है कि कई छोटे-छोटे तालाब सुख चुके हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने बढ़ती गरमी के मद्देनजर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने और तालाबों को सूखने से बचाने हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश जरूर दिये हैं, पर प्रकृति के इस बेरहम रवैये के आगे हर कोई विवश नजर आ रहा है. गरमी कितनी ज्यादा है या बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छपरा के शिशु पार्क स्थित विशाल तालाब पूरी तरह सूख चुका है. सूर्य से निकलती धूप शहरवासियों के लिए आग का गोला साबित हो रही है. बिना किसी जरूरी काम लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. जो लोग घर से बहार निकल भी रहे हैं वो अपना पूरा शरीर ढंक कर और भरपेट पानी पीकर निकल रहे हैं ताकि गर्मी के असर से थोड़ा बहुत बचा जा सके. हालांकि लोगों की गर्मी से बचने की तमाम कोशिश नाकाफी साबित हो रही है.
पंखा दे रहा गरम हवाएं
पक्के मकानों में रहने वाले लोग खासकर बड़े बिल्डिंगों के दूसरे या तीसरे महले पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्म हवाओं और कड़ी धूप के बीच पंखे से निकलने वाली हवा भी गर्म ही रह रही है ऐसे में बिजली रहना या न रहना इन लोगों को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. वहीं भीषण गर्मी के बीच बार-बार हो रहे लोड सेडिंग तथा लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. बाजारों में भी सुबह के 10 बजे से शाम 6 बजे तक सन्नाटा पसरा रह रहा है. लोग जरूरी खरीददारी सुबह 9 के पहले या फिर शाम 6 बजे के बाद ही करना मुनासिब समझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement