छपरा : राज्य की पंगु शासन व्यवस्था के कारण रविवार को फिर छपरा में एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या हो गयी. राज्य में अपराध और अपराधी अपने चरम पर है, पर भ्रष्टाचारियों से घिरे मुख्यमंत्री मौनव्रत धारण किये हुए है. मढ़ौरा में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री नागेन्द्र राय के पिता की हत्या के बाद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कही.
घटना की सूचना मिलते ही श्री रुडी अमनौर के भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी सहित अपने सहयोगियों के साथ नागेन्द्र राय के घर गये और घटना से आक्रोशित जन समुदाय व भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया. रुडी ने चुनाव के दिन हुई इस हत्या के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग राज्य सरकार से की है.