छपरा (सदर) : जिले के चार नगर निकायों यथा रिविलगंज, मढ़ौरा, सोनपुर व दिघवारा नगर पंचायतों में शुरू से लेकर शाम तक मतदान का उत्साह मतदाताओं में दिखा. चारों नगर पंचायतों में औसतन 62 फीसदी मतदान हुआ. जिनमें सबसे ज्यादा मतदान मढ़ौरा में 65 फीसदी तो सबसे कम सोनपुर में 57 फीसदी मतदान हुआ.
वहीं रिविलगंज पंचायत में 64 फीसदी तो दिघवारा नगर पंचायत में 62 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही जिला निर्चाचन पदाधिकारी सह डीएम हरिहर प्रसाद के निर्देशन में चारों नगर पंचायतों में तैनात सुपर जोनल, जोनल तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सक्रिय दिखे. विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक व्यवस्था की गयी थी. मढ़ौरा में सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में तैनात डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि मढ़ौरा में एक उम्मीदवार के पिता की मौत की घटना जो हुई है, वास्तव में मृत व्यक्ति बूथ नंबर एक के मतदाता भी नहीं थे तथा
उनके मौत की घटना बूथ से काफी दूर से हुई है. वहीं सोनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में तैनात सुपर जोनल पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थी. कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर तीनों अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने मातहत पदाधिकारियों के साथ पूरे दिन मतदान की स्थिति पर नजर रखे हुए थे. सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी रही. हालांकि दोपहर में कड़ी धूप के बाद मतदाताओं की कतार में थोड़ी कमी आयी, वहीं कुछ बूथों पर दोपहर दो बजे के बाद एके-दुक्के मतदाता दिखे.