27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी ने पिछले दो वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़े

परेशानी. गरमी में लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल छपरा(नगर) : उमस भरी गरमी से लोगों का जीना मुहाल है. घर एवं दफ्तरों में लगे पंखे, कूलर तथा एयर कंडीशन भी गरमी से राहत दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं मई महीने के तापमान में गत दो वर्षों की तुलना में सर्वाधिक […]

परेशानी. गरमी में लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

छपरा(नगर) : उमस भरी गरमी से लोगों का जीना मुहाल है. घर एवं दफ्तरों में लगे पंखे, कूलर तथा एयर कंडीशन भी गरमी से राहत दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं मई महीने के तापमान में गत दो वर्षों की तुलना में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2015 में मई के महीने में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था वहीं 2016 में तापमान बढ़ कर 40 डिग्री के आसपास पहुंचा था. इस बार के तापमान ने गत वर्षों का रिकार्ड भी तोड़ दिया है. शनिवार को दिन के दो बजे शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है.
शनिवार को पारा रिकॉर्ड 40 डिग्री के पार पहुंचा
निजी विद्यालयों में हुई गरमी की छुट्टी
बढ़ती गरमी को देखते हुए शहर के अधिकतर निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है जिससे बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, पर सरकारी विद्यालयों में जून माह के प्रथम सप्ताह से ग्रीष्मावकाश होने की संभावना जतायी जा रही है जिस कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फिलहाल गरमी और धूप से जूझते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है.
सुबह सात बजे से ही निकल जा रही तेज धूप
गरमी ने इस बार लोगों को काफी परेशान किया है. सुबह सात बजते ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है जिस कारण लोगों के दिनचर्या पर भी काफी असर पड़ रहा है. सुबह के दस बजते ही तापमान अपने चरम पर चला जा रहा है. दोपहर के समय अधिकतर लोग अपने घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. हालांकि बार-बार पावर कट होने तथा लो वोल्टेज की समस्या से घरों में भी रहना मुश्किल हो रहा है.
दिन के समय शहर के अधिकतर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें