28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती के लिए किशोरी का किया अपहरण

छपरा(कोर्ट) : शौच के लिए खेत में गयी एक किशोरी का गांव के ही एक परिवार द्वारा अपहरण कर लिये जाने और फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करने तथा नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उक्त मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव […]

छपरा(कोर्ट) : शौच के लिए खेत में गयी एक किशोरी का गांव के ही एक परिवार द्वारा अपहरण कर लिये जाने और फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करने तथा नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उक्त मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव की है जहां के निवासी व अपहृता के पिता ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराते हुए अभिमन्यु प्रसाद उसके पिता छोटेलाल प्रसाद और मां समेत अन्य को अभियुक्त बनाया है.

आरोप में कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री 27 अप्रैल को शौच के लिये गयी लेकिन घर वापस नहीं आयी तो खोजबीन शुरू किया और थाना में भी आवेदन भी दिया पर पुलिस आजकल करती रही. इसी बीच उसे12मई को एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है तुम 50 हजार रुपये लेकर नहर पर आओ तब तुम्हें पुत्री मिलेगी.

यदि तुम पुलिस के पास जाओगे तो उसकी लाश मिलेगी. फिर भी वह थाना प्रभारी से मिल कर उस मोबाइल फोन और उस पर हुई सारी बात बतायी, परंतु उनके द्वारा केवल कार्रवाई का आश्वासन ही दिया जाता रहा. उसने आवेदन में पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जतायी है . सीजेएम ने इस मामले में दाउदपुर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

दाउदपुर के इनायतपुर गांव का मामला, मांगे 50 हजार रुपये
रुपये मांगने पर मारपीट, घायल
गड़खा. भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में रुपये कि लेन-देन को लेकर भाई ने अपनी सगी गर्भवती बहन को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसका इलाज गड़खा पीएचसी में किया गया. इस संबंध में पीड़िता गुड़िया खातुन ने थाने के दिये आवेदन में आरोप लगायी है कि कुछ माह पहले अपने भाई को रुपये दी थी,
जब मांगने गयी, तो भाई ने मारपीट करते हुए रुपये देने से इनकार करने लगा. वहीं झगड़ा छुडाने आयी जुबैदा खातुन और हैदर मियां भी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें