छपरा(कोर्ट) : शौच के लिए खेत में गयी एक किशोरी का गांव के ही एक परिवार द्वारा अपहरण कर लिये जाने और फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करने तथा नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उक्त मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव की है जहां के निवासी व अपहृता के पिता ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराते हुए अभिमन्यु प्रसाद उसके पिता छोटेलाल प्रसाद और मां समेत अन्य को अभियुक्त बनाया है.
आरोप में कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री 27 अप्रैल को शौच के लिये गयी लेकिन घर वापस नहीं आयी तो खोजबीन शुरू किया और थाना में भी आवेदन भी दिया पर पुलिस आजकल करती रही. इसी बीच उसे12मई को एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है तुम 50 हजार रुपये लेकर नहर पर आओ तब तुम्हें पुत्री मिलेगी.
यदि तुम पुलिस के पास जाओगे तो उसकी लाश मिलेगी. फिर भी वह थाना प्रभारी से मिल कर उस मोबाइल फोन और उस पर हुई सारी बात बतायी, परंतु उनके द्वारा केवल कार्रवाई का आश्वासन ही दिया जाता रहा. उसने आवेदन में पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जतायी है . सीजेएम ने इस मामले में दाउदपुर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.