छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड परिसर में साढ़े पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन जदयू नेता के निजी अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में सोमवार को सुनवाई की गयी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम अंजनी कुमार सिंह के न्यायालय में चल रहे अंगरक्षक मुन्ना सिंह की हत्या मामले के सत्रवाद संख्या 78/15 में न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए मामले में बनाये गये सभी अभियुक्तों को अगली तिथि पर कोर्ट में सदेह उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
Advertisement
हत्या मामले के अभियुक्तों को उपस्थित होने का आदेश
छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड परिसर में साढ़े पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन जदयू नेता के निजी अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में सोमवार को सुनवाई की गयी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम अंजनी कुमार सिंह के न्यायालय में चल रहे अंगरक्षक मुन्ना सिंह की हत्या मामले के सत्रवाद संख्या […]
वैसे इस तारीख पर अभियुक्त दीनानाथ सिंह कोर्ट में उपस्थित हो अपनी हाजिरी दी जबकि अन्य अभियुक्तों में राजद विधायक केदार नाथ सिंह और सुधीर कुमार सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता ने सम्यावेदन दिया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है , साथ ही अगली तिथि पर सभी को सदेह उपस्थित रहने का आदेश भी दिया है.
कोर्ट ने अगली तिथि 8 जून निर्धारित किया है. ज्ञात हो कि 17 दिसम्बर 2011 को मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए हंगामा के दौरान तत्कालीन जदयू नेता उपेंद्र सिंह के निजी अंगरक्षक की
गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में उपेंद्र सिंह ने मशरक
थाना में एक मामला दर्ज कराते हुए बनियापुर के राजद विधायक समेत उनके अग्रज और भतीजा को नामजद अभियुक्त बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement