छपरा (कोर्ट) : शहर में स्थित एक अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक द्वारा एक महिला का गलत रिपोर्ट देने और शिकायत करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर भगा देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामले को नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी दीपक कुमार ने दर्ज कराया है. जिसमें भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सुरक्षा डायग्नोस्टिक के चिकित्सक डॉ जितेंद्र प्रसाद सिंह को अभियुक्त बनाया है. आरोप है कि उसकी 70 वर्षीया मां सुप्रिया देवी का उपचार डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है.
डॉ के निर्देश पर उसने अपनी मां का अल्ट्रासाउंड उपरोक्त डॉ के यहां करवाया, तो उन्होंने अपने रिपोर्ट में गर्भाशय एवं ओवरी होने की बात कही, जबकि उसकी मां का कहना था कि उनका इन दोनों का 20 वर्ष पूर्व ही ऑपरेशन हो चुका है. शंका होने पर जब दूसरे अल्ट्रासाउंड में जांच करवाया गया तो वहां मां की बतायी गयी बात की पुष्टि हुई.जब गलत रिपोर्ट को लेकर चिकित्सक से मिल कर शिकायत की गयी, तो उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट कर उसे भगा दिया. सीजेएम ने इस मामले को कार्रवाई करने हेतु न्यायिक पदाधिकारी राकेश मणि तिवारी के कोर्ट में भेजा है.