17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अवहेलना पड़ेगी भारी

कवायद सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा रद्द छपरा(नगर) : सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालकों पर अब विशेष नजर रखी जायेगी. अनियंत्रित ढंग से चारपहिया या दो पहिया वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए चालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. क्षेत्र में बढ़ते वाहन दुर्घटना के […]

कवायद सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा रद्द

छपरा(नगर) : सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालकों पर अब विशेष नजर रखी जायेगी. अनियंत्रित ढंग से चारपहिया या दो पहिया वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए चालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. क्षेत्र में बढ़ते वाहन दुर्घटना के चलते जिला परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियम को दुरुस्त कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पहल शुरू कर दिया है. विगत कुछ महीनों में ऐसा देखा गया है कि सड़कों पर हो रहे वाहन दुर्घटना में कहीं न कहीं तेज रफ्तार ही मुख्य कारण बना है. ऐसे में चालकों में स्पीड कंट्रोल और सतर्कता के साथ वाहन चलाने हेतु वृहत पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा.
युवा चालकों पर रहेगी विशेष नजर : तेज रफ्तार में वाहन चलाने और दुर्घटनाग्रस्त होने के अधिकतर मामलों में युवा चालकों का स्पीड कंट्रोल खोना ही है. ऐसे में परिवहन विभाग स्पेशल अभियान के तहत युवा चालकों पर विशेष नजर बनाए रखेगा. लहरियाकट मोटरसाइकिल चलाने वाले, ट्रिपल लोड, ओवरटेक करने वाले तथा बिना कारण हॉर्न का प्रयोग करने वाले चालकों पर नजर रखी जायेगी. पहले तो उन्हें वार्निंग दी जाएगी इसके बाद भी यदि इन वाहन चालकों के ऊपर कंप्लेन आया,
उन पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. शहर के जिन प्रमुख चौक-चौराहों या स्कूल कॉलेजों के सामने जेब्रा क्रॉसिंग बनायी गयी है यदि कोई चालक उसके लिए बनाये गये मानकों के अनुरूप वाहन नहीं चलता तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे.
इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेजों के सामने स्पीड कंट्रोल का साइन बोर्ड लगाया जायेगा, वहीं स्कूल की छुट्टी के समय सड़क ट्रैफिक पुलिसकर्मी बच्चों को सड़क पार कराने में मदद करेंगे. स्पीड कंट्रोल का यह नियम निजी वाहन चालकों के साथ-साथ स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों पर भी लागू रहेगा.
क्या कहते हैं डीटीओ
रफ्तार पर अंकुश से ही दुर्घटनाओं से बचाव संभव है. सड़कों पर तेज गति में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी साथ ही नियमों का पालन नहीं करनेवालो का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. लाहरियाकट बाइकर्स और ओवरटेकिंग वालों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी.
अंजय कुमार राय, डीटीओ, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें