इसुआपुर : छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार में ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. खबर सुनते ही थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया़ वहीं, चालक और खलासी फरार हो गये.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान और मशरक थानाध्यक्ष अजय पासवान तथा गौरा के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थाने के हंकारपुर गांव के 20 वर्षीय राकेश कुमार राय अपने दोस्त संतोष राय के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी के लिए तिलक का बरतन खरीद कर गांव जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसका घायल दोस्त संतोष राय को पीएचसी इसुआपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.