छपरा (सदर) : वर्ष 2019 तक जिले के सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना है. इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान तथा नमामि गंगे के तहत हर घर में शौचालय के निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं शौचालय का निर्माण करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा 12 हजार रूपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भेजी जा रही है.
जिससे कहीं भी शौचालय के अभाव में व्यक्ति खुले में शौच के लिए मजबूर नहीं हो. स्वच्छ भारत अभियान, लोहिया स्वच्छता मिशन तथा नमामी गंगे के तहत प्रत्येक प्रखंड के चार-चार पंचायतों को वित्तीय वर्ष 16-17, 17-18 में लगातार गोद लेकर प्रखंड स्तर के चार पदाधिकारी चरणवार संबंधित पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालय बनाने तथा ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के जागरूक करने का कार्य करेंगी. इसके लिए विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर से गोद लेने वाले पंचायतों का चयन करने का कार्य 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है.
शीघ्र ही सभी पदाधिकारी गोद लेने वाले पंचायत का नाम जिला मुख्यालय स्थित जिला स्वच्छता समिति को भेजने के बाद अपना दायित्व पुरा करेंगे. जिला जल स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सह डीडीसी सुनिल कुमार तथा जिला जल स्वच्छता समिति के सचिव सह डीआरडीए के निदेशक सुनिल कुमार पांडेय की माने तो चालू वर्ष में 80 पंचायतों में प्रथम चरण में खुले में शौच से मुक्त करने की योजना है जिसके लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पीओ तथा पीआरएस व अन्य तकनीकी विंग को एक-एक पंचायत गोद लेकर खुले में शौच से मुक्त करना है. इससे सरकार के निर्देश के आलोक में 82 पंचायतों में यह कार्य चल रहा है. डीडीसी की माने तो सारण जिले में गत दिनों बाढ़ आने तथा लंबे समय तक अधिकतर गांवों में बाढ़ का पानी जमा रहने, सोनपुर मेंला आदि कारणों से लक्ष्य अप्रैल तक यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. परंतु इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूरा करने की तैयारी है.